झारखंड के हजारीबाग जिले के बच्चे बच्चियों ने खेलो झारखंड ओपन ट्रायल्स शूटिंग मे पहला स्थान किया हासिल।
झारखंड के हजारीबाग जिले के बच्चे बच्चियों ने खेलो झारखंड ओपन ट्रायल्स शूटिंग मे पहला स्थान किया हासिल।
।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आकाश शूंटिंग स्पोर्ट्स क्लब हजारीबाग के 4 राइफल शूटिंग में एस जी एफ आई नेशनल के लिए चयनित हुए...
हज़ारीबाग़ :खेलो झारखंड ओपन शूटिंग ट्रायल प्रतियोगिता में रांची के उमराव शूटिंग रेंज में झारखंड के सभी स्कूलों से लगभग 160 निशानेबाज इस प्रतियोगिता में भाग लिए जिसमें आकाश शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब के चार निशानेबाज ने एस जी एफ आई नेशनल भोपाल के लिए चयन किया गया और झारखंड के प्रतिनिधित्व करेंगे,
10 मीटर एयर राइफल पीप साइट अंडर 17 में नवरत्न सृष्टि बाला पहला स्थान , 10 मी एयर पिस्टल इवेंट में कुणाल रंजन अंडर 19 में पहला स्थान और रवि कुमार दास अंडर 19 दूसरा स्थान रहा, 10 एम एयर राइफल ओपन साइट अंडर 14 नील कुमार पांडे तीसरा स्थान पर रहा, यह सभी निशानेबाज हजारीबाग का नाम रोशन किया है और आगे झारखंड के प्रतिनिधित्व भोपाल में करेंगे। यह सभी निशानेबाज आकाश शूंटिंग स्पोर्ट्स क्लब में प्रशिक्षण लेते हैं इस कामयाबी के लिए आकाश शूंटिंग स्पोर्ट्स क्लब के प्रशिक्षक एवं सभी सभी निशानेबाजों ने और साथ ही इन सभी स्कूलों के प्रिंसिपल, शिक्षक एवम स्टाफ बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।







