मध्यम वर्ग का बजट ! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया सुनहरा बजट पेश
पूरे देश की नजर आज आम बजट पर थी और यह अनुमान लगाया जा रहा था कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब बजट पेश करेंगी तो मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी जाएगी। हुआ भी यही बजट लोकसभा में पेश हुआ तो चार चीजों को बड़ा ध्यान रखा गया। जिसका नाम ज्ञान दिया गया है
GYAN यानी G से गरीब Y से युवा A से अन्नदाता N से नारी की संज्ञा दी गई है वैसे आम आदमी को राहत देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने 12 लाख के सालाना इनकम पर टैक्स की छूट दी है यह मध्यम वर्ग के लिए सबसे बड़ी राहत है
इस बजट में किसानों को भी खूब ध्यान में रखा गया है और किसान क्रेडिट कार्ड के लिमिट 3 लाख से 5 लाख तक कर दी गई है साथ ही नए उद्योग के लिए भी जो MSME के लिए लोन की लिमिट 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ कर दी गयी है । यह महिलाओं का बजट है महिलाओं के लिए भी कई स्कीम की लिमिट को उसे भी बढ़ा दिया गया है कहे तो इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग का बहुत ख्याल रखा है
लेकिन दुख इस बात का है कि बजट जैसे-जैसे शुरू हुआ वैसे-वैसे शेयर बाजार लुढ़कने लगा है शायद शेयर बाजार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मध्यम वर्ग को राहत देना पसंद नहीं आया । अब जानते हैं डिटेल में की वित्त मंत्री सीतारमण ने क्या-क्या राज दिया है
चिकित्सा के क्षेत्र में
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में दवाओं और चिकित्सा सामग्री के आयात को सस्ता बनाने की घोषणा की है. 36 जीवन रक्षक दवाओं और चिकित्सा सामग्री को पूरी तरह से बेसिक कस्टम ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाएगा.
वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड से लिए दिए जाने वाले लोन का दायरा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है। इसके अलावा बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की गई है।
बिहार को दिए कई सौगात
बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। बिहार में बड़े पैमाने पर मखाना उगाया जाता है। ऐसे में मखाना बोर्ड किसानों को लाभ देने के लिए काम करेगा।
वित्त मंत्री ने बजट के दौरान कई महत्वपूर्ण ऐलान किया जो इस प्रकार हैं
- वित्त मंत्री ने मछुआरों के लिए भी स्पेशन इकोनॉमी जोन बनाने की घोषणा की है।
- डेयरी और मत्स्य पालन के लिए 5 करोड़ तक का कर्ज देने का ऐलान किया गया है।
- वित्त मंत्री ने कपास प्रोडक्शन मिशन का भी जिक्र किया है।
- वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को सस्ते ब्याज दर पर लोन मिलेगा। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है।
- बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है।
धन धान्य नई स्कीम
वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए राज्यों के साथ मिलकर धन धान्य कृषि योजना शुरू की जाएगी। देश के 100 जिलो में इस योजना की शुरुआत होगी। इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा।
दालों की पैदावार बढ़ाने को लेकर भी फोकस
वित्त मंत्री का कहना है कि दालों के लिए भी स्पेशल मिशन चलाया जाएगा। तुअर और मसूर समेत कई दालों के लिए 6 साल का स्पेशल मिशन चलाया जाएगा। केंद्र की एजेंसियां 4 साल में तुअर, उड़द और मसूर की दाल खरीदेंगी।