manish jaiswal

Budget Satr 2023:-सदन में फिर गूंजा जय श्री राम के नारा:- हज़ारीबाग में रामनवी के मौके में लगा प्रतिबन्ध के विरोध में उतरे विधायक

Budget Satr 2023

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड के विधायक मनीष जायसवाल रामनवमी के दौरान हजारीबाग में धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध का विरोध कर रहे थे. उसने कुर्ता पहन रखा था और अपने सीने पर “जय श्री राम” लिख रहा था। सदन में खड़े होने पर उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनके जैसे लोगों की बात नहीं सुनती है तो विधानमंडल में आने का क्या मतलब है. उन्होंने कहा कि झारखंड में हिंदू डर में जी रहे हैं और राज्य तालिबान की तरह व्यवहार कर रहा है.

हिन्दू होना अपराध है क्या ?

धार्मिक प्रतिबंधों के चलते हजारीबाग में रामनवमी मनाने पर रोक है. प्रशासन ने 5000 लोगों पर 107 दिनों का प्रतिबंध लगाया है, और संगीत वाद्ययंत्र और डीजे बजाने पर प्रतिबंध है। क्या इस देश में, इस राज्य में हिंदू होना अपराध है? सदन की कार्यवाही अभी भी चल रही है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस मसले पर कोई जवाब नहीं आया है. क्या हम तालिबान-शैली की सरकार में रहते हैं जहां लोगों के अधिकारों की परवाह किए बिना धार्मिक प्रतिबंध लगाए जाते हैं?

अनशन पे बैठे लोगो का क्या होगा ?

विधायक ने सरकार से पूछा कि जो लोग अनशन कर रहे हैं उनका क्या होगा और क्या निर्दोष लोगों पर दर्ज एफआईआर वापस ली जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर राज्य सरकार चाहे तो डीजे बजाने की इजाजत दे सकती है. हजारीबाग की रामनवमी पर विश्व प्रसिद्ध अवकाश है, इसलिए डीसी ने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। इससे सदन में काफी हंगामा हुआ और इसके बाद मनीष जायसवाल ने अपना कुर्ता फाड़ दिया. सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via