20210509 203742

रूपा तिर्की को लेकर कैन्डल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई.

खलारी : खलारी प्रखण्ड प्रमुख सह बिरसा फूले अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष सोनी तिग्गा की अध्यक्षता में बुकबुका स्थित अम्बेडकर विद्यालय में के प्रांगण में रूपा तिर्की को लेकर कैन्डल जलाकर श्रद्धांजलि दी साथ हीं रूपा तिर्की के आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सोनी तिग्गा ने कहा कि झारखंड सरकार रूपा तिर्की की मृत्यु की हर हाल मे सीबीआई जांच हो साथ ही झारखंड में महिला के सम्मान एवं रक्षा की जानी चाहिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके आलावा यह भी कहा कि महिलाएं जाति धर्म से उठ कर महिला सशक्तिकरण की रक्षा करे। साथ सभ्य जागृत पुरूषों समाज से भी आपील किया है कि रूपा तिर्की की संदेहास्पद मृत्यु का रहस्य का शीध्र खुलासा हो। साथ ही सोनी तिग्गा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मांग की है कि आदिवासी होकर एक आदिवासी की आत्मा की आवाज सुने तथा सीबीआई की जांच प्रति सकारात्मक पहल करने को कहा। इस शोक सभा में अनिता एक्का, कुलदीप लोहरा, रमेश गंझू, आनन्द तुरी,कामेसर निषाद, पुषन तुरी, सुनील मुण्डा, शंभूनाथ गंझू, सुनीता गंझू, रविन्द्रनाथ चौधरी ,मनोज भूईया इत्यादि उपस्थित थे।

ख़लारी, मो मुमताज़

Share via
Send this to a friend