20250806 221300

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नेमरा में ग्रामीणों के साथ की दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंत्येष्टि अनुष्ठान पर चर्चा

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज अपने पैतृक आवास नेमरा में ग्रामीणों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंत्येष्टि कार्यक्रम के उपरांत होने वाले अनुष्ठानों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने “तीन नहान, दस कर्म और श्राद्ध कर्म” से जुड़ी स्थानीय परंपराओं और अनुभवों को साझा करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री ने दस कर्म दिवस की तैयारियों का जायजा लिया और ग्रामीणों के साथ परंपराओं के पालन पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के योगदान को याद करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनकी आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और अनुष्ठानों को गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

Share via
Send this to a friend