20250825 155404

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने “बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर” पुस्तक का किया लोकार्पण

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने आज झारखंड विधान सभा में महाधिवक्ता राजीव रंजन द्वारा लिखित पुस्तक “बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर: A Touch of the Divine (दिव्यता का स्पर्श)” का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लेखक राजीव रंजन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह पुस्तक बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिकता, प्राचीनता, पौराणिकता, धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक महत्व और वैधानिक तत्वों पर विस्तृत चर्चा प्रस्तुत करती है। यह पुस्तक न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।

लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महाधिवक्ता राजीव रंजन, सचिव अरवा राजकमल, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, अपर महाधिवक्ता अच्युत केशव, और राजकीय अधिवक्ता मनोज कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share via
Send this to a friend