Ge5E90HaEAAVmTi

प्रसिद्ध तबला वादकउस्ताद के निधन पर बोले सीएम हेमंत सोरेन – शून्य हुई तबले की थाप…

प्रसिद्ध तबला वादकउस्ताद के निधन पर बोले सीएम हेमंत सोरेन – शून्य हुई तबले की थाप…

Screenshot 2024 12 16 17 19 29 262 com.android.chrome
CM Hemant Soren said on the demise of famous tabla player Ustad – The beat of the tabla has come to naught

रांची:जाने-माने दिग्गज तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर CM हेमंत सोरेन ने गहरा शोक जताया है…. अपने सोशल मीडिया के X हैंडल पर CM हेमंत सोरेन ने लिखा “विश्व विख्यात तबला वादक पद्मविभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उस्ताद जाकिर जी का निधन देश की कला, संगीत और संस्कृति के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई शायद ही कभी की जा सकेगी। मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को यह विषम घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”……

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

Share via
Send this to a friend