प्रसिद्ध तबला वादकउस्ताद के निधन पर बोले सीएम हेमंत सोरेन – शून्य हुई तबले की थाप…
प्रसिद्ध तबला वादकउस्ताद के निधन पर बोले सीएम हेमंत सोरेन – शून्य हुई तबले की थाप…
रांची:जाने-माने दिग्गज तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर CM हेमंत सोरेन ने गहरा शोक जताया है…. अपने सोशल मीडिया के X हैंडल पर CM हेमंत सोरेन ने लिखा “विश्व विख्यात तबला वादक पद्मविभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उस्ताद जाकिर जी का निधन देश की कला, संगीत और संस्कृति के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई शायद ही कभी की जा सकेगी। मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को यह विषम घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”……