IMG 20201116 WA0085

उपायुक्त की पहल पर सामाजिक भागीदारी से चलेगी सामूहिक मुहिम.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : उपायुक्त श्री छवि रंजन की अपील पर जिले के अंतर्गत कार्यरत कई सामाजिक संगठन स्वैच्छिक रूप से जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े उपलब्ध करवाने हेतु सामूहिक मुहिम चलाएंगे। इस संदर्भ में सोमवार को मोराबादी स्थित राज्य अतिथिगृह में डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार के साथ कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की विस्तृत विचार-विमर्श बैठक हुई। बैठक में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे हर वर्ष सर्दियों में गर्म कपड़े बांटने हेतु अपने अपने स्तर से विभिन्न अभियान चलाते रहे हैं। सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस वर्ष की सर्दियों में सभी लोग जिला प्रशासन के साथ मिलकर एकजुटता से मुहिम चलाएंगे। इस अभियान में अन्य संस्थायें या आम नागरिक भी नए या पुराने कपड़े दान कर मुहिम का भाग बन सकेंगे। विभिन्न माध्यमों से संग्रहीत किए गए कपड़ों को समुचित सेनेटाइज करके जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा जाएगा। इसके लिए जिले भर में विभिन्न संग्रह केंद्रों के चयन , सैनिटाइजेशन प्रक्रिया, वितरण प्रक्रिया आदि को लेकर भी विस्तृत विमर्श हुआ। जल्द ही मुहिम को मूर्त रूप दे दिया जाएगा।

बैठक में राउंड टेबल इंडिया, लाइव सेवर्स, डॉक्स, रोटरैक्ट क्लब, फालेन लीव्स, बीएनआई आदि संस्थाओं के लोग मौजूद रहे। वही चेंबर ऑफ कॉमर्स, रांची क्लब, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, झारखंड स्टेट काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर, मारवाड़ी युवा मंच आदि ने इस अभियान से जुड़ने की सहर्ष सहमति दी है।

Share via
Send this to a friend