जिले मे चलने वाले योजनाओं व कार्यों को ससमय करें पूरा : उपायुक्त.
Team Drishti.
देवघर : उपायुक्त-सह-जिल दण्डाधिकारी श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा दिनांक-20.08.2020 को सम्पन्न जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में दिए दिशा-निर्देशों के अनुपालनार्थ हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जसीडीह स्टेशन, मधुपुर स्टेशन के सौंदर्यीकरण, मधुपुर-हंसडीहा रेल लाइन निर्माण कार्य, देवघर, मधुपुर, नावाडीह में बन रहे रेलवे ब्रिज आदि कार्यो के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। साथ हीं संबंधित अधिकारी को निदेशित किया कि जल्द से जल्द सारे कार्यो को पूर्ण करते हुए कार्य प्रगति का रिपोर्ट जिला में भी संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराये।
इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा भू-अर्जन से संबंधित, डी०एम०एफ०टी०, सिचाई/कृषि विभाग, विद्युत विभाग, भारत संचार निगम लिमिटेड, शिक्षा विभाग, नगर निगम देवघर, नगर परिषद मधुपुर, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वक्षता विभाग, सामाजिक सुरक्षा एवं संबंधित विभागों द्वारा पूर्व में दिए निदेशों के अलोक में किये गये कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ हीं उपायुक्त बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी उपरोक्त विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि सारे कार्यो का निष्पादन जल्द से जल्द गुणवतापूर्ण तरीके से कराएं। साथ ही कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी।
बैठक में उपरोक्त के अलावे उपविकास आयुक्त श्री संजय कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री उमाशंकर प्रसाद सिंह, वरीय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र श्री पी.के. सनिग्रही, जिला योजना पदाधिकारी श्री मिथलेश कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती माधुरी कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकरी श्रीमती अनिता कुजूर, जिला, कार्यपालक दंडाधिकारी सुश्री मीनाक्षी भगत एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।