20201228 194935

उपायुक्त द्वारा टाॅक टू डीसी कार्यक्रम के माध्यम से ऑन द स्पाॅट किया गया विभिन्न समाधान.

Team Drishti.

देवघर : कोरोना काल में जिलावासियों की सुझावों और समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से आज दिनांक 28.12.2020 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार से TalkToDC ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान जिले के सभी दसों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व 73 सीएससी केंद्रों के माध्यम से जिले के 30 पंचायत के लोगों ने उपायुक्त से ऑनलाइन मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ हीं कार्यक्रम के दौरान ऑन द स्पाॅट 10 लोगों के समस्याओं का समाधान उपायुक्त द्वारा किया गया।

इसके अलावे TalkToDC कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लगभग सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए निश्चित समय अवधि में शिकायतों का समाधान किया जाएगा। ज्ञात हो कि उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री के पहल के पश्चात आज से सप्ताह के हर सोमवार को ऑनलाइन TalkToDC कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावे TalkToDC कार्यक्रम के माध्यम सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए, समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन की प्रक्रिया पुरी तरह से पारदर्शी रहे।

जनता दरबार के दौरान उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने लोगो पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि हरेक सोमवार को पंचायत स्तर में आपकी समस्याओं की समाधान हेतु TalkToDC कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी से आग्रह होगा कि वैसे लोग जो कोरोना काल में जो लोग अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वैसे लोगों को जागरूक करें, ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति को मिले। इस पर विशेष ध्यान दें।

प्राथमिकता के आधार पर पेंशन से जुड़े मामलों का करें निष्पादन : उपायुक्त
टाॅक टू डीसी कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने प्रखण्डों तथा अंचलों से आये पेंशन से जुड़े मामलों को संज्ञान में लेते हुए विभिन्न प्रखण्डों के बुजूर्ग लाभुकों को अविलंब पेंशन योजना से जोड़ने का निदेश संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया। साथ हीं अपने-अपने प्रखण्डों में प्राथमिकता के आधार पर पेंशन से जुड़े मामलों का निष्पादन करते रहें।इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों व अंचलाधिकारियों को निदेशित किया कि टाॅक टू डीसी कार्यक्रम का प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रम से जुड़कर समस्याओं व सुझाावों को जिला प्रशासन के समक्ष रख सकें।

जिले के सभी जरूरतमंदों को मिलेगा आवास योजना का लाभ : उपायुक्त
TalkToDC कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने आवास योजना से जुड़े शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेशित किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शुमार है की हर जरूरतमंद को आवास योजना का लाभ मिले। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र तय समय के अनुरूप लाभुकों को किस्त मिलता रहे। साथ हीं लंबित आवास योजनाओं को गति देते हुए उन्हें पूर्ण करें। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियेां को निदेशित किया कि जिले में एक भी सुयोग्य लाभुक आवास योजना के लाभ से वंचित न रहे, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।

योजनाओं का जांच कर प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को करें समर्पित : उपायुक्त
इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने भीखना पंचायत अन्तर्गत गुरूकुल केनाल प्रोजेक्ट के साथ तालाब अतिक्रमण के मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि त्वरित गति से जांच करते हुए मामले के प्रगति प्रतिवेदन को उपायुक्त कार्यालय में समर्पित करें। साथ हीं उपायुक्त ने सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया कि योजना को गुणवतापूर्ण व पारदर्शी तरीके से पूर्ण करते हुए समय-समय पर योजनाओं का स्थल निरीक्षण करते रहें।

बढ़ती ठंड को देखते हुए अधिकारी रहें पूर्ण रूप से एक्टिव : उपायुक्त
ठंड को देखते हुए उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के साथ ठंड से भी खुद को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। ऐसे में कोविड नियमों के अनुपालन के साथ सर्द मौसम और गिरते तापमान के मददेनजर गर्म कपड़े व सावधानी बरतने की जरूरत सभी को है। विशेषकर अपने घरों में व आस-पास रहने वाले वृद्धजनों की देखरेख करते हुए घर के कमरों व शरीर को गर्म रखने के संभावित उपाय अवश्यक सुनिश्चित रखें। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व सभी प्रखण्डो के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सख्त निदेशित किया कि जरूरत के अनुसार कम्बल वितरण व अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ हीं इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि निर्धन, असहाय, दिव्यांग व भूमिहीन लोगों को ठंड से राहत मिले। वहीं जिला में रैन बसेरा की स्थिति को दुरूस्त करते हुए ये सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोने का मजबूर न हो।

कार्यक्रम के पश्चात उपायुक्त ने सभी लोगों का कार्यक्रम से जुड़ने हेतु आभार प्रकट किया। साथ हीं प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को उनके जिम्मेवारियों से अवगत कराते हुए आने वाले फरयादियों के आवेदन को संग्रहित कर उपायुक्त कार्यालय भेजने का निदेश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री परमेश्वर मुण्डा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुश्री मीनाक्षी भगत, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री ए.बी रॉय, परियोजना पदाधिकारी श्री विशंभर पटेल, सहायक जन सम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सीएससी मैनेजर सत्यम कुमार एवं नगर निगम, आपूर्ति, मनरेगा व संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via