20210209 184223

कृषि कानून बिल को लेकर झारखंड में कांग्रेस की व्यापक आंदोलन की तैयारी.

जामताड़ा : कृषि कानून बिल को लेकर देश में चल रहे गतिरोध के बीच झारखंड में भी कांग्रेस इस बिल को वापस लेने को लेकर अपने तेवर कड़े करते दिख रही है. जामताड़ा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस के वरीय नेता रणविजय सिंह और जामताड़ा के जिला कांग्रेस पर्यवेक्षक ने पत्रकारों से कहा कि सरकार किसानों के इस काले कानून को वापस ले अन्यथा कांग्रेस अब और ज्यादा मुखर होकर इस बिल का विरोध करेगी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने कहा कि संथाल परगना में किसानों के साथ झारखंड सरकार अन्याय होने नहीं देगी. केंद्र सरकार जब तक कृषि अध्यादेश को वापस नहीं लेगी तब तक कांग्रेस अंतिम दम तक इस बिल का विरोध करेगी और इसे वापस लेने तक अपने प्रयास जारी रखेगी. रणविजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार देश के चुने हुए उद्योग पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस किसान विरोधी बिल से किसानों को बर्बाद करना चाह रही है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कांग्रेस पार्टी किसान विरोधी बिल को लेकर पूरे झारखंड में 13 फरवरी को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन तथा 20 फरवरी को हजारीबाग में राज्य स्तरीय ट्रैक्टर रैली का आयोजन तय किया है. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय ट्रैक्टर रैली में झारखंड के सभी जिलों से किसान और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे, साथ ही 13 फरवरी को राज्य स्तर पर होने वाले जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन को लेकर पार्टी अपनी पूरी तैयारी शुरू कर दी है.

पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार किसानों के लिए अच्छा काम कर रही है यहां किसानों को कृषि ऋण माफी के साथ-साथ किसानों को अन्य वैसे सुविधाएं जिससे वे आज तक दूर रहे ,सरकार वैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है.किसानों के उपज का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसके लिए राज्य भर में किसानों के अनाजों की खरीद पैक्सो के माध्यम से किया जा रहा है. मौके पर जिला अध्यक्ष मुक्ता मंडल कांग्रेस के वरीय नेता प्रभु मंडल, अजीत दुबे सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.

जामताड़ा, अजय सिंह

Share via
Send this to a friend