20210210 155050

कृषि कानून बिल को लेकर बगदाहा में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन.

जामताड़ा : कृषि कानून बिल को लेकर देश में चल रहे गतिरोध के बीच झारखंड में भी कांग्रेस इस बिल को वापस लेने को लेकर आरपार के मूड में दिख रही है. किसानों के इस काले कानून को वापस लेने को लेकर देवघर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बगदाहा मोड में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. कांग्रेस कमेटी के वरीय नेता और मुख्य वक्ता गोलक बिहारी यादव ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होने नहीं दिया जाएगा. केंद्र सरकार को हर हालत में इस किसान विरोधी काला कानून को वापस लेना ही पड़ेगा.जब तक कृषि अध्यादेश को वापस नहीं लेगी तब तक कांग्रेस अंतिम दम तक इस बिल का विरोध करेगी और इसे वापस लेने तक अपने प्रयास जारी रखेगी.

मौके पर उपस्थित किसानों को इस बिल के संबंध में पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने बारी-बारी से बताया और इस काला कानून के खिलाफ किसानों को एकजुट होकर आवाज बुलंद करने का आह्वान किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक सुभाष मंडल ने कहा कि सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है और किसान आज सड़कों पर अपने हक लेने के लिए खड़ा देश के देश के अन्नदाता ओं के साथ कांग्रेस पार्टीदेश के देश के अन्नदाता ओं के साथ कांग्रेस पार्टी हमेशा खड़ी है और किसानों का यह आंदोलन अवश्य रंग लाएगा और केंद्र सरकार को यह कानून वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसानों के साथ-साथ पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष गोलक बिहारी यादव, डॉ यूसुफ अंसारी, पर्यवेक्षक सुभाष मंडल, दीपक कुमार सिंह, वापी कॉल, इसरार मिर्जा, युवा नेता विवेक यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

जामताड़ा, अजय सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via