गढ़वा जिले में कोरोना बिस्फोट बाहर से आये 21 मजदूर पॉजिटिव
गढ़वा से वी के पांडेय
गढ़वा-गढ़वा जिले के रमना प्रखंड स्थित एक गांव में हुआ कोरोना विस्फोट, मध्य प्रदेश से आये मजदूर के संपर्क में आने वाले 21 लोग पाये गये पॉजिटिव, 19 लोगों को भेजा गया सदर अस्पताल। जिले के रमना प्रखंड के हारादाग खुर्द गांव में कोरोना से ग्रसित 21 लोग पाए गए ।
इसे भी पढ़े–
यह जानकारी तब मिला जब गढ़वा रेलवे स्टेशन पर एमपी से आने वाले एक व्यक्ति की जांच की गई तो वह पोजेटिव पाया गया हालांकि वह व्यक्ति अपना सही पता नही बताया , लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निगरानी करते हुए उसके मोबाइल के तहत उसके गांव तक पहुंचा गया तथा उसके संपर्क में आने वाले 25 लोगों का सेंपल लेकर जब जांच किया गया तो 19 लोग पोजेटिव पाए गए , विभाग ने तत्काल सभी 19 लोगों को सदर अस्पताल कोविड 19 अस्पताल में भर्ती किया गया है
इसे भी पढ़े —
,आज फिर 100 लोगों की जांच की गई जिसमें एक और पोजेटिव पाया गया तो ऐसे में कुल मिलाकर 21 लोग पोजेटिव पाए गए है , कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद लोगों में भय का वातावरण जरूर बना है लेकिन विभाग का मानना है कि मामले हम लोग के नियंत्रण में है और जल्द इसपर काबू पा लिया जाएगा। ऐसे भी विभाग उस गांव पर नजर बनाए रखा है। ताकि मामला आगे न बढ़ सके