झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 99686 पहुंचा.
Team Drishti.
देश दुनिया में कोरोना महामारी विकराल रूप लेता जा रहा है. झारखण्ड की बात करें तो राज्य में कोरोना का आंकड़ा 99686 हजार पहुंच गया है. आज अभी तक झारखण्ड में 358 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई के साथ 378 मरीजों की रिकवरी भी हुई है. आज राज्य भर में 2 मरीजों की मौत हो गई.