SmartSelect 20201119 214633 Google

झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 107469 पहुंचा.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

देश दुनिया में कोरोना महामारी विकराल रूप लेता जा रहा है. झारखण्ड की बात करें तो राज्य में कोरोना का आंकड़ा 107469 हजार पहुंच गया है. आज अभी तक झारखण्ड में 137 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई के साथ 272मरीजों की रिकवरी भी हुई है. आज राज्य भर में 05 मरीज की मौत हुई है.

झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार जिलावर स्थित रांची से 77, बोकारो से 7, देवघर से 5, दुमका से 3, पूर्वी सिंहभूम से 5, गढ़वा से 12, गिरिडीह से 2, गोड्डा से 6, हजारीबाग से 4, जामताड़ा से 2, कोडरमा से 1, पलामू से 4, रामगढ़ से 4, सराईकेला से 3, पश्चिमी सिंहभूम से 2 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

झारखण्ड में अबतक 107469 पोजिटिव केस, 2289 सक्रिय केस, 104229 मरीज ठीक हुए और 951 मौतें शामिल हैं.

Share via
Send this to a friend