Img 20201122 Wa0052

संस्कार की नाव पर समय की धार पर कार्य करेगा मारवाड़ी समाज.

Team Drishti.

रांची : अखिल भारतीय वर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 60 वां दो दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत खुला सत्र के साथ हुआ। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया श्री संजय हरलालका जी को राष्ट्रीय महामंत्री की घोषणा की।

समापन समारोह की शुरुआत स्वागताध्यक्ष विनय सरावगी ने कहा कि राजस्थान देश की समृद्ध भाषाओं में से एक है,जिसे प्रारंभ से ही साहित्यक मान्यता प्राप्त है, राजस्थानी भाषा लगभग 10 करोड लोगों की मातृभाषा है,और उन्हें राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित कर संविधानिक मान्यता प्रदान करने की बात कही। समापन समारोह के संचालन संचालन कर रहे स्वागतमंत्री श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी समाज हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है इस प्रकृति कार्य को आगे बढ़ने के लिए युवाओं की आवश्यकता है युवा शक्ति राष्ट्र की शक्ति होती है। अखिल भारतवर्षीय के उपाध्यक्ष श्री संजय हरलालका ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी संगठन द्वारा दी है मैं दो वर्षों तक समाज के बीच जाकर पूरे तन मन समाज के लोगो के लिए कार्य करूँगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री हरिवंश राय ने कहा कि पर्यावरण को बचाते हुए नए उद्योगों की स्थापना करें आने वाले समय में देश की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगी मारवाड़ी समाज।

समापन समाहरोह के मुख्य अतिथि कोल् इंडिया के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि आजादी के आंदोलन में समाज ने जो कार्य किया उसके अनुसार उन्हें उपलब्धि नहीं मिली चाहे और जमनालाल बजाज की बात हो या ऐसे कितने ही क्रांतिकारी जिन्होंने अपना तन मन धन देश के लिए निछावर किया,लेकिन आज वह गुमनामी में है। हमारा समाज शुरू से विषम परिस्थितियों में भी समाज सेवा में तत्पर रहा है, आने वाले समय में हमें अपने समाज सेवा की दिशा में कुछ परिवर्तन करने की आवश्यकता है। हमें अभी के परिस्थितियों के हिसाब से स्कूल और हॉस्पिटल का निर्माण में ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। अधिवेशन के स्वागतमंत्री सह मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने कहा कि समाज में व्याप्त विभिन्न बुराइयों एवं को प्रथाओं के प्रति सम्मेलन चिंता व्यक्त करता है विगत वर्षों में समाज में शिक्षा के प्रति सम्मान बढ़ा है और कहा कि सामाजिक समस्याओं के समाधान हेतु उचित पारिवारिक वातावरण सहनशीलता के साथ-साथ नारी को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना होगा।

मारवाड़ी के प्रांत के निर्वाचित अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि समाज के वैसे लोग जिन्हें उचित चिकित्सा की आवश्यकता है वैसे लोगों के लिए एक चिकित्सा को गठन करने का मेरा मन है इस चिकित्सा कोष के माध्यम से उन्हें सहयोग प्रदान किया जाएगा साथ ही गंभीर बीमारियों के के लिए समाज के वरिष्ठ चिकित्सकों का एक चिकित्सा सेल गठित करने का मेरा मन है, समाज के विभिन्न समुदायों के मध्य सामाजिक सौहार्द परस्पर स्नेह व सामंजस्य की भावना को बढ़ावा देने की आवश्यकता है जिसके मिलाप से हम साथ रहेंगे समाज उतना ही सुदृढ़ होगा। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नए सत्र में मात्री एवं युवा शक्ति को बढ़ावा देने में सम्मेलन में सक्रिय रूप से जोड़ने और महिला सशक्तिकरण हेतु विशेष प्रयास करने का मेरा मानस है। स्वालंबन व आर्थिक क्षमता किसी भी समाज की स्थिति का दर्पण होता है इन विषयों पर विशेष कार्य करने की आवश्यकता है। अंत में उन्होंने कोरोना वायरस की चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके समाधान के लिए हमारा समाज राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है।

झारखंड प्रांत के महासचिव पवन शर्मा ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े जनतांत्रिक देश के रूप में भारत की प्रतिष्ठा सर्वमान्य है सभी राजनैतिक दल स्वार्थ से ऊपर उठकर कार्य करें सम्मेलन गण तांत्रिक व्यवस्था का आमी रहा है समाज की आबादी एवं देश के विकास में बहुमूल्य योगदान की तुलना में मारवाड़ी समाज की विधानसभाओं में प्रतिनिधित्व की कमी है मारवाड़ी सम्मेलन समाज की राजनैतिक आवास एवं प्रभावशाली भूमिका को मजबूत करने के लिए सदस्यों को राजनीतिक रूप से जागरूक रहने का आह्वान करता है। श्री मनोज बजाज ने बताया कि मारवाड़ी समाज पूरे देश के कोने कोने में फैला हुआ है संगठन का कार्य जमीनी स्तर पर होना आवश्यक है इसके लिए यह जरूरी है कि नगर जिला एवं राज्य स्तर पर संगठन को सशक्त एवं प्रभावशाली बनाने चाहिए।

आज के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री उपसभापति राज्यसभा श्री हरिवंश जी,एव कोल् इंडिया चेयरमैन श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री भागचंद पोद्दार, श्री विनय सरावगी, श्री राजकुमार केडिया, श्री राजपुरोहित, श्री पवन गोयनका, प्रांतीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश अग्रवाल, श्री पवन शर्मा, श्रीअमित शर्मा, श्री मनोज बजाज, एवं श्री पवन पोद्दार, श्री रवि शंकर शर्मा, श्री कमल केडिया, श्री अशोक नारसरिया, श्री ललित पोद्दार, श्री विनोद जैन, श्री सुरेंद्र अग्रवाल, श्री रोहित सारडा, श्री विष्णु प्रसाद, श्री कौशल राजगढ़िया, मनीष लोधा, अमित चौधरी, श्री प्रमोद बाजल, श्री प्रमोद,श्री बासुदेव प्रसाद गुटगुटिया एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via