दुमका में मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण.
Team Drishti.
दुमका : 10-दुमका(अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव की मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर इंडोर स्टेडियम, दुमका में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना प्रशिक्षण के प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने कर्मियों को मतगणना के प्रत्येक पहलू की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले 17 सी पार्ट 1 से कंट्रोल यूनिट का नंबर मिलान करना है। इसके बाद टोटल बटन दबाकर कुल मतदाता संख्या का मिलान 17 सी पार्ट 1 से किया जाएगा।
साथ ही मतगणना कर्मियों को वीवी पैट पर्चियों की गणना का सैद्वांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाए। मतगणना के दौरान भरे जाने वाले विभिन्न फॉर्म की जानकारी दी।