20210109 162913

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के आयोजन के लिए जिलास्तरीय बैठक संपन्न.

Team Drishti.

गुमला : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड राँची के आदेशानुसार 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के संबंध में उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद के पर्यवेक्षण में गुमला जिले में मतदान केंद्र स्तर, प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर एवं जिला स्तर पर मतदाता दिवस के आयोजन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में बताया गया कि 25 जनवरी को गुमला जिले के 994 मतदान केंद्रों में बी.एल.ओ की अध्यक्षता में मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह सभी प्रखंड मुख्यालय में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अनुमंडल स्तर पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा जिला स्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में मतदाता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मतदाता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर निबंधित मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया जाएगा। साथ ही आयोग द्वारा निर्धारित बैच उपलब्ध कराया जाएगा। जिसपर “हमें मतदाता होने पर गर्व है, हम मतदान के लिए तैयार हैं” का स्लोगन अंकित रहेगा।

निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अपने क्षेत्र के मुख्यालय स्तर पर 25 जनवरी को पंचायत संस्थान के प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थान, एनसीसी/ एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र तथा स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों की सहभागिता से मतदाता दिवस का आयोजन करेंगे। प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चुनाव पाठशाला, निर्वाचन साक्षरता क्लब के प्रतिनिधियों को मतदाता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेंगे। जिला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चुनाव पाठशाला तथा निर्वाचन साक्षरता क्लब के प्रतिनिधियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

25 जनवरी को जिले के सभी 994 मतदान केंद्रों सहित प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मतदाता जागरूकता शपथ लिय़ा जाएगा। इसके साथ ही सभी सरकारी संस्थानों, निजी संस्थानों के कार्यालय प्रधान द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शपथ अपने कर्मियों के बीच लिया जाना है। बैठक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिव्यांगों, महिलाओं एवं बुजुर्ग मतदातओं को मतदान केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया गया।

इस वर्ष राष्ट्रीय़ मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर ई-इपिक का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही सुदृढ़ प्रजातंत्र के लिए मतदातओं की सहभागिता हेतु सोशल मीडिया, ईलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया का व्यापक सहयोग लिया जाएगा। वोटर हेल्पलाईन, पी.डब्लयू.डी, सी-विजिल एप्प का व्यापक प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

कोविड-19 को देखते हुए मतदाता दिवस के आयोजन में कोविड के दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान रखते हुए फेस मास्क, ग्लव्ज, सैनेटाईजर का उपयोग सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया। सेवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 15 जनवरी सेना दिवस के अवसर पर स्थानीय सी.आर.पी.एफ कैम्प में सेवा मतदाता फिल्म का प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी को समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को मतदाता दिवस का प्रचार-प्रसार सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में 67 सिसई विधानसभा क्षेत्र निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बसिया संजय पी.एम. कुजूर, 68 गुमला विधानसभा क्षेत्र निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गुमला रवि आनंद, 69 बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सुषमा नीलम सोरेंग, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सह स्वीप नोडल पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, उप निर्वाचन पदाधिकारी महेंद्र रविदास सहित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बसिया/ कामडारा/ बिशुनपुर/ भरनो/ रायडीह/ गुमला/ चैनपुर/ जारी/ घाघरा एवं नगर परिषद गुमला, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि तथा सिसई एवं चैनपुर के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via