Img 20210109 Wa0041

जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई सब स्टेशन डकैती मामले में छह डकैत गिरफ्तार.

जामताड़ा : बीते 2 माह से जामताड़ा पुलिस के लिए चुनौती बने सब स्टेशन लूट मामले में आज पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब प्रशिक्षु एसपी शुभांशु जैन एवं एच सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने बंगाल के दुर्गापुर में छापेमारी कर सब स्टेशन डकैती कांड में संलिप्त अंतर प्रांतीय गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया. एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने नारायणपुर, पबीया तथा कुंडहित विद्युत सब स्टेशनों में हुई डकैती की घटना को अंजाम दिया था.

Img 20210109 Wa0039

एसपी ने बताया कि इन लोगों के पास से डकैती किया गया क्वायल को भी बरामद किया गया है.उन्होंने बताया कि इन लोगों का गिरोह पहले क्षेत्र में आकर ट्रांसफार्मर की रेकी करता है. उसके बाद डकैती की घटना को अंजाम देता है. पुलिस कप्तान ने बताया कि जामताड़ा के अलावा झारखंड के कई जिलों में इन अपराधियों ने विद्युत सब स्टेशनों पर बंदूक के बल पर विद्युत कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

20210109 163705

इन अपराधियों ने गिरिडीह तथा रांची में भी विद्युत सब स्टेशन में चोरी करने की बात को कबूल किया है. बीते 2 माह के दौरान इन लुटेरों ने जामताड़ा के चार सब स्टेशनों पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें नारायणपुर तथा पबीया के विद्युत सब स्टेशन में डकैती की घटना घटी थी. वही 4 दिन पूर्व कुंडहित स्थित विद्युत सब स्टेशन में डकैती हुई थी. जहां से इन अपराधियों ने विद्युत ट्रांसफार्मर में लगने वाले तांबे के क्वायल और कीमती ट्रांसफॉर्मर ऑयल की चोरी कर ली थी. जिसका मूल्य लाखों रुपए में बताया जा रहा है. पुलिस इन अपराधियों को गिरफ्तार कर अपने साथ जामताड़ा ले आई है.

जामताड़ा, अजय सिंह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via