VideoCapture 20201011 133914

धोनी की बेटी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर क्रिकेटरों का प्रदर्शन.

Team Drishti,

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को सोशल मीडिया पर मिली धमकी और उनकी बेटी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर आज रांची के क्रिकेटरों नें प्रदर्शन किया और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करनें की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे क्रिकेटरों का कहना है कि धोनी जैसे महान खिलाड़ी के बेटी के ऊपर की गई अभद्र टिप्पणी बर्दास्त करनें के लायक नहीं है, वह धोनी की बेटी नहीं हम सब की बेटी है. उन्होनें कहा कि 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया अब तक दोषी की गिरफ्तारी नहीं की गई है, दोषी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो.

VideoCapture 20201011 133929

गौरतलब है कि आईपीएल में लगातार हार का मुंह देख रहे सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को सोशल मीडिया पर धमकी मिली, एक सोशल मीडिया चैटिंग में विजय नाम के सिरफिरे ने धौनी की बेटी मासूम बेटी को लेकर भी अभद्र टिपण्णी की है. रांची के राजकुमार और विश्व विजेता कप्तान के लिए दी गई इस धमकी से माही के फैन्स भी काफी दुखी हैं. हालांकि रांची पुलिस ने आइटी सेल में मामला दर्ज कर लिया है और धौनी के सिमालिया स्थित फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ा दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via