20251015 191615

दशम फॉल हादसा: चौथे दिन ड्रोन की मदद से मिला डूबे युवक का शव

RI Tikakaran Banner 6x4 03 1

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची के बुंडू स्थित दशम फॉल में हुए हादसे के चौथे दिन आखिरकार सर्च ऑपरेशन में सफलता मिली। आज सुबह से शाम तक चले तलाशी अभियान में जब कोई सुराग नहीं मिला, तो एसडीपीओ ओम प्रकाश ने ड्रोन कैमरे की मदद लेने का फैसला किया।

Banner Hoarding 1

ड्रोन से ली गई तस्वीरों में पानी के भीतर एक संदिग्ध आकृति दिखाई दी। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने उस स्थान पर गहन तलाशी शुरू की और कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम रोशन कुमार शर्मा का शव बरामद किया गया।

RI Tikakaran Banner 6x4 01 1

रोशन कुमार शर्मा बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले थे और बेंगलुरु की एक कंपनी में इंटीरियर डिजाइनर के रूप में कार्यरत थे। वे हाल ही में रांची के रवि स्टील में काम करने के लिए आए थे।

RI Tikakaran Banner 6x4 02 1

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश और दशम फॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौरव पूरे दिन मौके पर मौजूद रहे। चार दिनों से चल रहे इस तलाशी अभियान में आज देर शाम जाकर सफलता हासिल हुई।

SNSP Sickle Cell Poster 1

Share via
Send this to a friend