Heavy collision between truck and highway in Ramgarh; driver seriously injured, sent to hospital

डाटा एंट्री ऑपरेटर राधेश्याम महतो की सड़क दुर्घटना में मौत, महासंघ ने उठाई 20 लाख मुआवजा व नौकरी की मांग।

डाटा एंट्री ऑपरेटर राधेश्याम महतो की सड़क दुर्घटना में मौत, महासंघ ने उठाई 20 लाख मुआवजा व नौकरी की मांग।

Data entry operator Radheshyam Mahato died in a road accident, the federation raised the demand of Rs 20 lakh compensation and job.
Data entry operator Radheshyam Mahato died in a road accident, the federation raised the demand of Rs 20 lakh compensation and job.

रांची: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (पलाश), ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के अधीन कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर राधेश्याम महतो का आज कार्यालय जाते समय सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। बताया गया कि उन्हें एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह के नेतृत्व में मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और ईश्वर से शांति की प्रार्थना की गई। महासंघ ने मृतक के आश्रित को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और JSLPS में तत्काल नौकरी देने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, JSLPS से की है।

 

महासंघ ने आरोप लगाया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर की पदस्थापना 15 किलोमीटर के दायरे में करने के आदेश के बावजूद, राधेश्याम महतो को उनके घर (गोड्डा जिले के रंगमटिया ग्राम) से लगभग 40-50 किलोमीटर दूर बुआरीजोर प्रखंड में तैनात किया गया था। महासंघ का कहना है कि यदि आदेश का पालन किया जाता तो यह हादसा टल सकता था।

 

महासंघ ने इस मामले में जिम्मेदार पदाधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि वे इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेंगे। राधेश्याम महतो के निधन पर महासंघ के कई पदाधिकारियों और सदस्यों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

 

 

Share via
Send this to a friend