उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने किया रामगढ़ उपकारा का निरीक्षण

रामगढ़ : मंगलवार शाम को रामगढ़ के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ छत्तरमांडू स्थित उपकारा रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जेल में बंदियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और जेल कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने जेल के वार्डों, रसोईघर और बंदियों के रहन-सहन की व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए स्वयं भोजन ग्रहण किया। साथ ही, जेल परिसर में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया।

उपायुक्त ने निरीक्षण के बाद जेल अधिकारियों को बंदियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने और साफ-सफाई बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।









