उप महापौर की पहल पर व्यापारियों को मिली राहत.
Team Drishti,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : आज पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकनें के लिए पूरे देश में कई चरणों में लॉक डाउन लगाया गया. इस विषम परिस्थिति में जब व्यापार बंद हो गया, इसका सबसे ज्यादा असर छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों को हुआ. इन व्यापारियों नें बैंक से लोन ले रखा था, यह लोन चाहे वह हाउसिंग लोन हो, व्हीकल लोन हो या फिर मुद्रा लोन, इन सभी को ब्याज देना था. लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लगे लॉक डाउन से झारखंड के व्यापारी भी इसमें प्रभावित हो रहे थे. व्यापारियों की इसी समस्या को देखते हुए रांची नगर निगम के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री को ट्वीट एवं पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि जो व्यापारी मुद्रा लोन, आवासीय लोन, व्हीकल लोन अन्य तरह की जो लोन ले चुके हैं और लॉक डाउन के दौरान उनका काम प्रभावित होने से समय पर लोन नहीं चुका सकते हैं, इस समस्या को देखते हुए उनकी लोन को माफ करने की कृपा करें.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए नगर निगम रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि ट्वीट और पत्र का असर हुआ और केंद्र सरकार द्वारा 6 महीने के लिए ब्याज दर में माफी दे दी गई. मार्च 2020 से अगस्त 2020 तक के किसी भी लोन लेने वालों को ब्याज नहीं देना होगा. इतना ही नहीं उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने झारखंड सरकार का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार से यह मांग किया गया था कि बिजली बिल में राज्यवासियों को राहत दिलाई जाए और जो दर है उसमें कटौती की जाए. राज्य सरकार नें भी जनता के हित को देखते हुए बिजली की दरों में कटौती की है. उन्होनें कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि आम जनता को होल्डिंग टैक्स में भी कुछ राहत देने की कोशिश करें, इसके लिए भी राज्य सरकार को पत्र लिखा जा चुका है, और उम्मीद करता हूं कि होल्डिंग टैक्स पर बहुत जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निर्णय लेंगे और आम जनता को राहत मिलेगी.


