पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने दीपावली व छठ पर्व के लिए विधि-व्यवस्था और अपराध रोकथाम हेतु समीक्षा बैठक की

राँची : पुलिस मुख्यालय सभागार में पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी दीपावली और छठ महापर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, राँची के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधीक्षकों को त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक जिले में 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित कर पुलिस बल की तैनाती। धनतेरस के दौरान चोरी और छिनतई रोकने हेतु बाजारों में नियमित गश्त। दीपावली के लिए संवेदनशील स्थानों पर अग्निशामन वाहनों की तैनाती। छठ घाटों (नदी, तालाब, डैम) को सुरक्षित करने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षात्मक उपाय। अवैध शराब और ड्रग्स के कारोबार पर कठोर कार्रवाई। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादे कपड़ों में पुलिस बल की तैनाती करने को कहा।

इसके अतिरिक्त, सभी पुलिस अधीक्षकों को चेम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ मासिक समन्वय बैठक आयोजित करने, उनकी समस्याओं का समाधान करने, और आवासीय कल्याण समितियों के गठन पर जोर देने का निर्देश दिया गया। साथ ही, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को अपने प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों का सत्यापन करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी गई। पुलिस अधीक्षकों को एटीएम, बैंकों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, और पार्किंग क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन) पटेल मयुर कनैयालाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक (वि.ता.) चौथे मनोज रतन, पुलिस उप-महानिरीक्षक (कोल्हान) अनुरंजन किस्पोट्टा, पुलिस अधीक्षक (विशा.) अरबिन्द कुमार, फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बंगड़, सचिव रोहित अग्रवाल, संयुक्त सचिव नवजोत अलंग रूबल, रोहित पोद्दार, और कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, और विभिन्न जिलों के चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्षों ने भी भाग लिया।





