दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व 2025: रांची में व्यापक तैयारियों के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक

रांची: आगामी दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व 2025 के सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में 17 अक्टूबर 2025 को समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम, पुलिस प्रशासन, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, परिवहन, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

प्रमुख निर्देश:
उपायुक्त ने छठ पूजा को लोक आस्था का महापर्व बताते हुए इसे सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को जिला प्रशासन की प्राथमिकता बताया। उन्होंने निम्नलिखित निर्देश जारी किए:

सुरक्षा व्यवस्था :
सभी छठ घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और स्थानीय थानों द्वारा लगातार गश्त करने का निर्देश दिया गया।
स्वच्छता और बुनियादी सुविधाएं :
रांची नगर निगम को सभी प्रमुख घाटों की सफाई, चूना छिड़काव, अस्थायी शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था समय पर पूर्ण करने का निर्देश।
प्रकाश और जलापूर्ति :
विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति और पेयजल विभाग को पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश।
स्वास्थ्य सुविधाएं :
प्रत्येक प्रमुख घाट पर प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश।
यातायात व्यवस्था :
ट्रैफिक पुलिस को घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर विशेष यातायात योजना लागू करने का निर्देश।
आपदा प्रबंधन :
एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की टीमें किसी भी आपात स्थिति के लिए सतर्क मोड में रहेंगी।
ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण :
माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ध्वनि प्रदूषण मानकों का कड़ाई से पालन करने के लिए विशेष टीम गठित करने का आदेश।
सीसीटीवी और निगरानी :
सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और लगातार निगरानी रखने का निर्देश।
सामुदायिक सहभागिता :
छठ और काली पूजा समितियों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर समन्वय बढ़ाने और स्वयंसेवकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आदेश।
आपातकालीन संपर्क :
बिजली विभाग के सभी कर्मियों को अपने फोन सक्रिय रखने और आपात स्थिति में त्वरित संपर्क के लिए उपलब्ध रहने का निर्देश।

उपायुक्त ने सभी छठ तालाबों और घाटों पर सुरक्षित गहराई में बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही, वरीय पुलिस अधीक्षक, श्री राकेश रंजन ने पर्व के दौरान बेहतर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार एंटी-क्राइम चेकिंग चलाने का निर्देश दिया।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक (शहर, ग्रामीण और ट्रैफिक), अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) उत्कर्ष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी (बुंडू) किस्टो बेसरा, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ. सुदेश कुमार, कार्यपालक अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता), विद्युत विभाग, अग्निशमन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।









