IMG 20250111 WA0030

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की महत्वपूर्ण बैठक।

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की महत्वपूर्ण बैठक।

Deputy Commissioner held an important meeting regarding the preparations for organizing the Republic Day celebrations.
Deputy Commissioner held an important meeting regarding the preparations for organizing the Republic Day celebrations.

उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक

उपायुक्त ने अधिकारियों को तैयारी से संबंधित दिये आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर झारखण्ड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं/ नीतियों पर आधारित तथा झारखण्ड की उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परम्परा एवं धरोहर प्रदर्शित करने वालें झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह-2024 की तैयारियों को लेकर आज दिनांक 11 जनवरी 2025 को समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गई।

IMG 20250111 WA0031

बैठक में पुलिस अधीक्षक (शहर) रांची, राजकुमार मेहता, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), रांची, उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रांची, अपर समाहर्त्ता रांची, रामनारायण सिंह, निदेशक आइटीडीए, संजय कुमार भगत, निदेशक डी.आर.डी.ए., सुदर्शन मुर्मू, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, अखिलेश कुमार , एल.आर.डी.सी. रांची, मुकेश कुमार , जिला आपूर्ति पदाधिकारी रांची, प्रदीप भगत, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रांची, उर्वशी पांडेय, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता रांची, डॉ सुदेश कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल, रांची, समादेष्टा, जे. ए. पी.-1 डोरंडा/समादेष्टा, जे.ए.पी.-2 टाटीसिलवे रांची, समादेष्टा सी.आई.एस.एफ., एच.ई. सी., जिला समादेष्टा, झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी रांची, अग्निश्मन पदाधिकारी रांची, कमांडिंग ऑफिसर एन. सी. सी. रांची, सहित संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी और सफल संचलान को लेकर विचार-विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

IMG 20250111 WA0030

मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पर विचार विमर्श करते हुए उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को आगन्तुकों के लिए मैदान के दोनों ओर वाटरप्रूफ पण्डाल/गैलरी/कुर्सी की व्यवस्था, मैदान समतलीकरण एवं बैरिकेटिंग, स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टॉवर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त रांची द्वारा जिला नजारत उपसमाहर्त्ता को मंच के दोनों तरफ वाटरप्रूफ पंडाल, मंच पर वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, परेड में शामिल कैडेटों के लिए अल्पाहार एवं पुष्प सज्जा की व्यवस्था आदि से संबंधित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त रांची, द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल, रांची को विद्युत व्यवस्था एवं साउण्ड प्रूफ जेनरेटर की व्यवस्था को लेकर अंतिम रुप से तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त रांची, द्वारा कार्यक्रम स्थल में पेयजल आपूर्ति, वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था, परेड पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले कैडेटों के लिए मोरहाबादी मैदान में अस्थायी शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग वितरण प्रमण्डल गोंदा को निर्देश दिया गया।

उपायुक्त रांची, द्वारा मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मती एवं साफ-सफाई, चिकित्सा मेडिकल कैंप और अग्निशमन की व्यवस्था को लेकर ससमय पूरी तैयारी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

उपायुक्त द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाले झांकी और परेड से संबंधित जानकारी भी संबंधित पदाधिकारी से ली गयी।

IMG 20250111 WA0030

उपायुक्त रांची, द्वारा पार्किंग व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक (यातायात) रांची, को निर्देश देते हुए कहा की वे मोरहाबादी मैदान में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था, झांकी के लिए ट्रेलर/ बड़े वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त रांची, द्वारा सिविल सर्जन (सदर) रांची, को निर्देश देते हुए कहा की वे चिकत्सा व्यवस्था / मेडिकल कैंप एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराने कहा।

उपायुक्त रांची, द्वारा नगर निगम रांची को निर्देश देते हुए कहा की वे समारोह स्थल की सफाई एवं आस-पास की सफाई एवं समाहरोह स्थल की तरफ आने वाली सभी प्रमुख सड़को की सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे।

मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने ससमय तैयारी पूरी करने के निर्देश सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

झारखण्ड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं/ नीतियों पर आधारित तथा झारखण्ड की उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परम्परा एवं धरोहर प्रदर्शित करने वालें झांकियों का प्रदर्शन

IMG 20250111 WA0030

उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री ने बताया इस बार गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में मुख्य आकर्षण यहाँ की झांकियों का प्रदर्शन रहेगा एवं गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर झारखण्ड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं/ नीतियों पर आधारित तथा झारखण्ड की उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परम्परा एवं धरोहर प्रदर्शित करने वालें झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिससे यहाँ के लोग सरकार के सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं/ नीतियों पर आधारित तथा झारखण्ड की उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परम्परा एवं धरोहर का दीदार इन झांकी के माध्यम से करेंगे।

झांकियों का प्रदर्शन विभागवार

गणतंत्र दिवस समारोह 2024 जो रांची के मोरहबादी में इस बार कुल-11 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जो निम्नवत है-

(1) वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

(2) ग्रामीण विकास विभाग

(3) गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग

(4) स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग

(5) कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग

(6) सूचना एवं जन संपर्क विभाग

(7) पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग

(8) स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग

(9) खादी ग्रामोद्योग बोर्ड

(10) *परिवहन विभाग

(11) महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग

 

लगभग 15 प्लाटून के द्वारा परेड

उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री ने बताया की गणतंत्र दिवस समारोह 2025 जो रांची के मोरहबादी में हो रहा है, इस बार लगभग 15 प्लाटून और 04 बैन्ड़ के द्वारा किया जाएगा। 18 जनवरी 2025 से दिनांक 23 जनवरी 2025 तक, दिनांक 24 जनवरी 2025 तक अंतिम रिहार्सल पूरा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via