SmartSelect 20210623 182015 WhatsApp

राष्ट्रीय एकात्मता के अमर बलिदानी डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी : दीपक प्रकाश.

राँची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि स्वतंत्र भारत मे राष्ट्रीय एकात्मता केलिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले पहले राजनेता डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का नाम देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। श्री प्रकाश ने आज डॉ मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ये बात कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की गलत नीतियों ने देश की एकता और अखंडता को हमेशा कमजोर किया। सत्ता केलिये कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्र की एकता अखंडता को दाव पर लगा दिया। कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण पर आधारित राजनीति ने भारत का मुकुट जम्मू कश्मीर के केसर की क्यारियों को रक्त रंजित किया।

उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी के बलिदान का ही परिणाम था कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहा। कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 और 35ए को समाप्त कर डॉ मुखर्जी के सपनो को साकार किया है।

प्रखर राष्ट्रवादी थे डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी : बाबूलाल मरांडी
भाजपा विधायकदल के नेता एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए कहा कि वे प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे जिन्होंने माँ भारती के गौरव एवम प्रतिष्ठा को बढ़ाने केलिये राष्ट्र विरोधी शक्तियों से कभी भी समझौता नही किया।
उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी प्रगतिशील विचारक ,उच्च कोटि के शिक्षाविद एवम कुशल संगठनकर्ता भी रहे।

कहा कि भारत सरकार के उद्योग मंत्री के रूप में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता। एक कुशल संगठनकर्ता के रूप में जनसंघ की स्थापना करके उन्होंने राजनीत के क्षेत्र में भारत और भारतीयता को मजबूत करने का सार्थक प्रयास किया। कहा की आज भारतीय जनता पार्टी अपने प्रेरणा पुरुष डॉ मुखर्जी के सपनो को साकार कर रही है।

दो विधान, दो निशान, दो प्रधान के खिलाफ दी प्राणों की आहूति : धर्मपाल सिंह
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने डॉ मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका बलिदान कार्यकर्ताओ को सदैव प्रेरित करता रहेगा। कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों ने भारत के विभाजन के बाद भी दूसरे विभाजन की नींव जम्मू कश्मीर में रख दी थी। जम्मू कश्मीर राज्य के भारत मे विधिसम्मत सम्पूर्ण विलय के बाद वहां केलिये अलग से प्रधानमंत्री, अलग झंडा और अलग कानून का प्रावधान करके कांग्रेस पार्टी ने अपने फुट डालो और राज करो की नीति को ही आगे बढ़ाया था,जिसे देश का कोई भी राष्ट्रवादी विचारक सहन नही कर सकता था। उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी ने इन विशेष प्रावधानों के खिलाफ भारत की जनशक्ति की एक आवाज दी। अपने बलिदान के साथ उन्होंने राष्ट्र विरोधी शक्तियों को पराजित किया।

प्रदेश के 15828 बूथों पर मना स्मृतिदिवस : प्रदीप वर्मा
प्रदेश भाजपा ने जनसंघ के संस्थापक एवम पार्टी के प्रेरणा पुरुष डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान को स्मृति दिवस के रुप मे बूथ स्तर पर मनाया। यह जानकारी प्रदेश महामंत्री एवम कार्यक्रम के प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि आज के दिन ही जम्मू कश्मीर में लागू दो विधान, दो निशान, दो प्रधान के खिलाफ लड़ते हुए कश्मीर के जेल में बंद डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने अपनी अंतिम सांस ली थी। भाजपा ने आज डॉ मुखर्जी को स्मृतिदिवस के रुप मे याद कर श्रद्धान्जलि अर्पित की।

बताया कि पार्टी के निर्देशानुसार आज 15028 बूथों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ 14500 फलदार एवम औषधीय गुणों से युक्त पौधरोपण किया गया।
पर्यावरण की स्वच्छता केलिये प्लास्टिक मुक्त जलस्रोत का अभियान चलाया गया।193 तालाबों,नदियों ,डैम जैसे जलस्रोतों से प्लास्टिक हटाने के कार्यक्रम हुए।

पौधरोपण एवम प्लास्टिक मुक्त जलस्रोत अभियान आगामी 6जुलाई डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती तक चलेगा
डॉ वर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने अपने नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास में श्रद्धान्जलि अर्पित किया। जबकि नेता विधायक दल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बरियातू मंडल के तेतर टोली बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री मरांडी ने तेतर टोली तालाब से प्लास्टिक की सफाई की एवम बूथ पर पौधे भी लगाए। कांके विधायक समरी लाल भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रदेश कार्यालय में डॉ मुखर्जी की प्रतिमा एवम चित्र पर माल्यार्पण किया। अपने निर्धारित बूथ अरगोड़ा में उन्होंने विधायक नवीन जायसवाल के साथ पौधरोपण करते हुए डॉ मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ओरमांझी मंडल के कुचू बूथ पर जबकि डॉ प्रदीप वर्मा ने नामकुम मंडल के बूथ पर कार्यक्रम में शामिल होकर पौधारोपन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via