हेमंत सरकार ज्यादा दिन रही तो राज्य का बेड़ा गर्क होना तय- बाबूलाल मरांडी
दुमका ब्यूरो सौरभ सिन्हा
दुमका:- झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने दुमका के सुविधा होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में हेमंत सरकार पर जम कर हमला बोला ।उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार अबतक की सबसे कमजोर सरकार है।
हेमंत सोरेन ने चुनाव में जनता से वादा किया था कि 5 लाख नौजवानों को नौकरी दी जाएगी लेकिन पिछले 9 महिने में 9 लोगों को भी नौकरी नहीं दी।झामुमो ने बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी लेकिन आज तक कुछ नहीं किया। यह सरकार निकम्मी है जनता को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम कर रही है। मरांडी ने कहा कि कोरोना काल में राज्य में जैसी स्वास्थ व्यवस्था होनी चाहिए थी उसमें सरकार पूरी तरह फेल हो गई।
पूरे राज्य की बात छोड़ दीजिए सोरेन परिवार की कर्मभूमि दुमका की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। कोरोना की कोई दवा नहीं है लेकिन सफाई एवं पौष्टिक आहार तो मिलना चाहिए। मरीजों को कुछ नहीं मिल रहा। कोरोना मरीज गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं। विकास कार्य ठप्प हो चुके हैं। जनता कराह रही है लेकिन अधिकारी और मंत्री मस्त है। हजारों वाहनों को पकड़ा गया और पैसे लेकर छोड़ दिया गया। सरकार की कार्यशैली संदिग्ध है। सरकार राजस्व चाहती ही नही।|राज्य में सिर्फ केन्द्र प्रायोजित योजनाऐं चल रही है।
सत्ता में बैठे लोग दोनों हाथों से लूट रहे हैं। सड़कों की स्थिति दयनीय हो गई है रोज दर्दनाक मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि वे 1981-82 से मेरा संबंध दुमका से रहा है ऐसी दयनीय स्थिति कभी नहीं रही। देवघर से तारापीठ जाने वाली सड़क हमेशा ठीक रहती थी लेकिन आज हालात बद से बदतर हो गए हैं सड़कों का हाल बेहाल हो चुका है लोग सड़कों पर निकलने से डरने लगे हैं। मंत्री फाईलों पर कुंडली मार कर बैठे हैं।भाजपा की रघुवर सरकार में कानून व्यवस्था कंट्रोल में थी लेकिन अब अपराधी बेलगाम हो गए हैं कानून व्यवस्था चरमरा गई है। उग्रवाद बेतहाशा बढ़ गया है।
पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। सूबे की राजधानी में मोराबादी मैदान के पास खबर मंत्र के सम्पादक पर गोलियां चलाई गईं। अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं।सिदो कान्हु के वंशज को मारकर फेंक दिया गया भाजपा के विरोध के बाद मामला सीबीआई को सौंपा गया। बोरियों में ब्यापारी का अपहरण कर हत्या कर दी गई, एएसआई की हत्या कर दी गई लेकिन सरकार सोती रही। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में महिला के साथ थाना में दुर्व्यवहार के आरोपी अधिकारी को सस्पैंड किया गया फिर बहाल कर दिया गय।|साहेबगंज के रांगा थाना में अमानवीय वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया। पीड़िता का परिवार थाना जाता है तो थानेदार मामले को रफा-दफा करने को कहता है। पीड़ित परिवार को डरा धमका कर दबाब बनाया जाता है कि आपस में सुलह कर ले।|पीड़िता की मां ने कहा कि थानेदार मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाते हैं। उन्होंने बताया कि हेमंत सरकार में सोशल मीडिया पर कहा जाता है कि हेमंत है तो हिम्मत है। यह कोरा बकवास है। हेमंत सोरेन अबतक का सबसे कमजोर मुख्यमंत्री हैं। सरकार पर बिचौलिए हावी है आज बिचौलियों द्वारा सरकार चलाई जा रही है। हाल ही में 6 पुलिस उपाधीक्षक के स्थानान्तरण की सूचना मिली परन्तु उसी दिन स्थानान्तरण रूक गया। मुख्यमंत्री नहीं कोई उससे भी मजबूत ब्यक्ति सरकार चला रहा है। ऐसी निकम्मी सरकार ज्यादा दिन रही तो राज्य का बेड़ा गर्क होना तय है| इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वे अब नेता प्रतिपक्ष के लिए नहीं सत्ता के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुमका और बेरमो दोनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने बताया कि आजसू पार्टी भाजपा के साथ है उनके बड़े नेता भी चुनाव प्रचार में सम्मलित होंगे।