IMG 20201019 WA0001 resize 31

दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइड लाइन पर वार्ता

गिरिडीह से दिनेश की रिपोर्ट

गिरीडीह :- दुर्गा पूजा को लेकर के सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को लेकर गिरिडीह के विभिन्न क्षेत्रों के पूजा कमेटी सदस्यों ने गिरिडीह विधायक सुदीप कुमार सोनू के नेतृत्व में गिरिडीह उपायुक्त से वार्ता किया। वार्ता बहुत ही शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ जिसमें पूजा समितियों ने अपनी-अपनी बात रखी पूजा कमेटियों की बातों को गौर करने पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कुछ बिंदुओं पर छूट दी है ।
सर्व समिति से सम्मति से निर्णय लिया गया कि पूजा कमेटियां और प्रशासन दोनों एक दूसरे के साथ तालमेल कर पूजा संपन्न करेंगे।
 वही उपायुक्त गिरिडीह ने पूजा कमेटियों को निर्देश दिया है कि  मंदिर परिसर के अंदर दो छोटे-छोटे लोडस्पीकर  तथा कम से कम 200 मीटर की दूरी पर चोंगा लगा सकते है परंतु अधिक ध्वनि में नहीं।
 साथीसाथ ही साथ  उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि पूजा पंडाल अथवा इर्द-गिर्द डीजे का  ना लगावे  एवं पूजा पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी लाइट की व्यवस्था करे परंतु झालर के साथ-साथ चमकदार लाइट लगाना प्रतिबंधित रहेगा।वही उपायुक्त ने पूजा कमेटियों को निर्देश दिया कि प्रतिमा का साइज बड़ा ना बनावे तथा विसर्जन के दौरान अधिक भीड़भाड़ ना करें। वही खासकर पूजा पंडाल में आने वाले लोगों का थर्मल स्कैनिंग करने का निर्देश  दिया तथा बताया कि   पूजा पंडाल में बिना मास्क लगाए व्यक्ति को प्रवेश बर्जित होगा।  
वार्ता में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चुनुकान्त ,सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिन्हा,  नवीन सिन्हा के साथ-साथ गिरिडीह क्षेत्र शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा कमेटी के प्रधान व सदस्यगण उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via