पंकज मिश्रा से जुड़े पुलिस अधिकारियों से ED करेगी पूछताछ,रिम्स के सीसीटीवी फुटेज से ईडी को मिले थे कई चेहरे
ED
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन के मामले में आज ईडी पुलिस अधिकारियों से पूछताछ करेगी। इस केस में इन अधिकारियों की भूमिका का पता लगायेगी । इनमें से कई लोगों ने पंकज मिश्रा को फोन उपलब्ध कराने में मदद की थी साथ ही रिम्स में पेइंग वार्ड में भर्ती होने के दौरान मुलाकात भी की थी। इनसे पंकज मिश्रा के क्या संबंध हैं ? इस मुलाकात में क्या बातचीत हुई ? किस वजह से वह पंकज मिश्रा से मिलने पहुंचे जैसे सवाल ईडी इनसे कर सकती है। ध्यान रहे कि साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपए के अैध खनन मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी पूछताछ कर चुकी है।
आज रिटायर्ड डीएसपी से होगी पूछताछ
सोमवार को रांची के ईडी कार्यालय में रिटायर्ड डीएसपी व पूर्व में साहिबगंज में पदस्थापित रहे अफसर यज्ञनारायण तिवारी से पूछताछ की जानी है। इससे पहले भी ईडी ने इन्हें समन भेजा था लेकिन यह पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए थे ईडी ने उन्हें दोबारा समन भेजकर 20 मार्च को तलब किया आज यज्ञनारायण तिवारी से ईडी इस मामले में कई अहम साल करेगी।
रिम्स के सीसीटीवी फुटेज से ईडी को मिले थे कई चेहरे
इस मामले में चंदन यादव और सूरज पंडित के खिलाफ पहले ही वारंट लिया गया है। अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार पंकज मिश्रा से मिलने के आरोप में सब इंस्पेक्टर प्रयास दास से भी आज इडी की टीम पूछताछ करेगी. वह फिलहाल बरियातु थाने में पदस्थापित है। इडी ने उन्हें समन भेज कर 20 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है। रिम्स से मिले सीसीटी फुटेज की जांच के दौरान इडी ने इस पुलिस अधिकारी को पंकज मिश्रा से मिलनेवालों के रूप में पहचान की थी।
पंकज मिश्रा तक कैसे पहुंचा मोबाइल फोन
पंकज से न्यायिक हिरासत में मुलाकात व फोन पर बातचीत के मामले में डीएसपी प्रमोद मिश्रा, राजेंद्र दुबे, इंजीनियर एन रजक से पूछताछ हो चुकी है। दोनों ने ईडी को जांच में सहयोग नहीं किया था। सूरज व चंदन के छह मोबाइल नंबरों के जरिए ही पंकज मिश्रा ने कई लोगों से न्यायिक हिरासत में रिम्स के पेईंग वार्ड में रहने के दौरान संपर्क साधा था।

















