मुख्यमंत्री और झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन के चुनावी प्रचार प्रसार ने पकड़ी रफ्तार.
देवघर/मधुपुर : मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन का चुनावी कारवां आज मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सफ्तार और रातूवेयर पहुंचा। यहां रोड शो में शामिल होने के बाद चुनावी जनसभा को उन्होंने संबोधित किया। मधुपुरवासियों से उन्होंने कहा कि हाजी हुसैन अंसारी को सही मायनों में सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए वे महागठबंधन के प्रत्याशी हफीजुल हसन को इस उपचुनाव में समर्थन दें।
हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र के एक युवा को मंत्री बनाया है और उन्हीं की नजरों से इस इलाके को देख रहे हैं। हफीजुल सरकार और आपके बीच एक कड़ी का काम करेंगे। वह आपकी समस्याओं को सीधे सरकार के पास रखेंगे और उनके हाथों से यहां की समस्याओं का समाधान करेंगे।
झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि मधुपुर उपचुनाव को लेकर दूरदराज के ग्रामीण इलाकों को देखने और समझने का मौका मिल रहा है। आपके बीच आकर और आप से संवाद कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपकी परेशानियों का निराकरण हर हाल में करेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा ले और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
झारखंडी मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने भेड़वा चौक के पास आयोजित चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया और मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी हफीजुल हसन को भारी बहुमत से जीत दिलाने का आग्रह लोगों से किया।