गुमला में जंगली हाथी का आतंक, जंगली हाथी के हमले में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
गुमला में जंगली हाथियों का कहर जारी है। गुमला के जारी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक जंगली हाथी ने तीन लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल व्यक्ति की अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वन विभाग ने पीड़ितों को दिया मुआवजा
वन विभाग ने पीड़ित परिवारों को तत्काल 10 हजार रुपए की सहायता दी गई है। बाकि के 3.90 लाख रुपए कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद दिए जाएंगे। वन विभाग ने लोगों से जंगल में आग न लगाने और महुआ चुनने न जाने की अपील की है। बताया जा रहा है कि इलाके में 30 से 35 जंगली हाथी घूम रहे हैं।
वन विभाग ग्रामीणों को कर रहा अलर्ट
लगातार जंगली हाथी के हमले को देखते हुए वन विभाग घूम कर लोगों को सतर्क कर रहा है। लाउडस्पीकर लगा कर स्थानीय भाषा में लोगों को जानकारी दी जा रही है। देर शाम और अहले सुबह जंगल की ओर से जाने से भी मना किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जंगली हाथी ने तीन दिनों के अंदर पांच लोगों को कुचल का मार डाला है।