बाबा बैद्यनाथ प्रांगण में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित : उपायुक्त.
देवघर : कोरोना वायरस का दूसरा फेज, जो की प्रथम फेज से अधिक घातक एवं जानलेवा है। ऐसे में सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा व संक्रमण के रोकथाम, बचाव एवं संभावित प्रसार को रोकने के उद्देश्य से बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पट को श्रद्धालुओं हेतु पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया हैं। इसके अलावे देवघर जिले में स्थित सभी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की उपस्थिति को प्रतिबंधित करते हुए दिनांक -22.04.2021 से 29.04.2021 तक बन्द रखने का आदेश दिया गया है।
इसके अलावे उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व पुलिस बल के जवानों को निदेशित किया कि बाबा मंदिर का पट बंद होने के बाद आप सभी जिम्मेवारी व जवाबदेही और भी ज्यादा बढ़ गयी है। बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को मंदिर बंद होने की स्थिति से अवगत कराते हुए ससम्मान उन्हें उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना करें।
साथ हीं पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थलों पर एक्टिव रहें, ताकि लोगों के आवागमन को पूर्ण रूप से रोकते हुए कोविड संक्रमण के बढ़ते चैन को कम किया जा सके। वही आपदा के दौरान जिला प्रशासन के सहयोग को लेकर उपायुक्त ने पंडा धर्मरक्षणी एवं तृथ पुरोहित समाज का आभार प्रकट किया है।