बैंक ऋण संबंधी मामले का निष्पादन 31 जनवरी तक कर लें : रेनू बाला.
सिमडेगा : जिला निलाम पत्र पदाधिकारी रेणु बाला ने निलाम पत्र वादों के निष्पादन की कार्रवाई करते हुए बताया कि जिन व्यक्तियों ने बैंकों से ऋण लिया है या वित्तीय अनिमियता के कारण निलाम पत्र वाद दायर हुआ है वे दिनांक 31.01.2021 तक संबंधित बैंक से संपर्क कर बकाया शुल्क बैंक में जमा कर दें। उनका बैंक ऋण समाप्त करने के लिए बैंको द्वारा विशेष रियायत दी जा रही है।
जिला निलाम पत्र पदाधिकारी के पास कुल 111 वाद लंबित है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल 12 व्यक्तियों पर प्रपत्र – 7 के तहत् क्यों नहीं आपकी गिरफ्तारी की जाय, का कारणपृच्छा की गई है। उनके द्वारा दस दिन में ऋण का भुगतान नहीं किया जाता है, तो बाॅडी वारंट निर्गत करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह