झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का निधन.
झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का निधन हो गया है, सजल चक्रवर्ती में इलाज़ करानें गए थे जहां उन्होनें अंतिम सांस ली.
AROX के उपाध्यक्ष प्रेम मित्तल नें कहा कि सजल चक्रवती की मौत से वे आहत हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती जी संत जेवियर कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के संगठन ‘ एरोक्स ‘ के patron भी रहे हैं। अनेक AROX meet में इनकी सहभागिता रही है। बहुत ही नेकदिल व मिलनसार इंसान थे। पूरा एरोक्स परिवार इनके निधन से शोक संतप्त है.