अज्ञात बीमारी से बकरियों की हो रही है मौत.
जामताड़ा : जामताड़ा के नारायणपुर के दलदल टोला में अज्ञात बीमारी से बकरियों की मौत हो रही है। पिछले 15 दिनों से यह स्थिति बनी हुई है और अब तक 200 के आसपास बकरियों की मौत हो चुकी है वही बीमारी के चपेट में गाय और बैल भी आने लगे हैं। बकरियों के लगातार हो रही मौत से जहां ग्रामीण मायूस है वही पशुपालन विभाग बेखबर है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ग्रामीणों में इतनी दहशत है कि बकरियों को कसाईयों को बेच रहे हैं। ग्रामीण बताते हैं कि अगर यही स्थिति रहा तो नारायणपुर में 5 दिनों के अंदर एक भी बकरी नहीं बचेगा। बकरियों की मौत को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित पशुपालन विभाग के डॉक्टर से जब बात की गई तो उन्होंने इलाज करने एक बात कही है।
जामताड़ा, कार्तिक सिंह




