Img 20210120 Wa0044

आजसू पार्टी के द्वारा बुलाए गए संकेतिक बंदी का हुआ असर.

गिरीडीह : आजसू पार्टी द्वारा बुधवार को सांकेतिक बंदी बुलाया गया जिसका मुख्य कारण था बीते 15 जनवरी की शाम से लापता इसरी बाजार के अरगाघाट निवासी लालेश्वर यादव के 8 वर्षीय पुत्र आर्यन का अब तक सुराग नहीं मिलना और ना ही पुलिस प्रशासन द्वारा बच्चे की बरामदगी किया जाना। आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही इसरी बाजार और डुमरी में बंदी को सफल बनाने की अपील की जिसके बाद सभी लोगों ने अपना अपना प्रतिष्ठान बंद करते हुए बंद को समर्थन दिया ।

इस दौरान डुमरी वनांचल चौक में आजसू पार्टी द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन से अभिलंब लापता बच्चे की बरामदगी की मांग की। वही कार्यकर्ताओं ने अविलंब पुलिस प्रशासन से अभिलंब बच्चे की बरामदगी हेतु मांग किया तथा कहा कि अगर बच्चा सा शरीर सुरक्षित बरामद नहीं होता है तो आजसू पार्टी अपना आंदोलन धारदार करेगी।

इस दौरान ईसरी और डुमरी के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान  के साथ-साथ अन्य छोटे- छोटे दुकानदारों ने भी लापता बच्चे की जल्द से जल्द सा शरीर बरामदगी की मांग  को लेकर बुलाये गए बन्दी का समर्थन किया। वहीं पुलिस प्रशासन भी बंदी को लेकर बहुत ही सतर्क थी परंतु आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोकतांत्रिक ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन करते हैं बंदी को सफल बनाया।

कार्यक्रम की अगवाई डुमरी प्रमुख यशोदा देवी कर रही थी तो वही इनके साथ आजसू के प्रखंड अध्यक्ष काशी महतो, डुमरी अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो, सांसद प्रतिनिधि फलजीत महतो, छात्र नेता सतीश महतो, सांसद प्रतिनिधि चुरामन महतो सहित  सहित ईसरी डुमरी के  कई प्रतिष्ठानों के संचालक भी मौजूद थे।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via