राजभवन में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की मुलाकात
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राजभवन में भेंट की और राज्यपाल का पलामू के नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण की गुणवत्ता और अनियमितता संबंधी जांच कराने हेतु आभार प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों पर शीघ्र कार्रवाई करने हेतु पहल करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के भवन निर्माण की गुणवत्ता एवं अनियमितताओं संबंधी अन्य विषयों की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने हेतु आग्रह किया।
गौरतलब है कि 13 फरवरी, 2025 को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा 13 फरवरी, 2025 को नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण की गुणवत्ता के संदर्भ में शिकायत की गई थी। राज्यपाल ने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया, जो स्थल निरीक्षण कर विभिन्न विसंगतियों की जांच कर राज्यपाल के पास अपना प्रतिवेदन समर्पित किया। प्रतिवेदन के अनुसार निर्माण कार्य स्वीकृत प्राक्कलन के अनुरूप नहीं पाया गया तथा संवेदक द्वारा निम्न गुणवत्ता का कार्य किया गया है।
इस दौरान वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार महोदय को राज्य के 2024-25 के राजस्व संग्रहण और राज्य के विकास योजनाओं के संबंध में भी जानकारी प्रदान की।