झारखण्ड सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
Garhwa, V K Pandey.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गढ़वा : मंत्री मिथलेश ठाकुर के दिशा निर्देश पर आज गढ़वा में विधायक प्रतिनधि(स्वास्थ्य)कंचन कुमार साहू के द्वारा, झारखण्ड सरकार आपके द्वार, कार्यक्रम के तहत,गढ़वा नगर परिषद के वार्ड नंबर 07 में झारखण्ड असंगठित/सन्निर्माण कर्मकार समाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 150 ठेला, रेहड़ी, नाई, ऑटो एवम रिक्शा चालक तथा मजदूर लोगों का निबंधन हेतु कैम्प किया गया, जिसमे महिलाओं सहित 150 लोगो का निबंधन कराया गया।इस योजना के माध्यम से निबंधित श्रमिको के बच्चों को कक्षा एक से स्नातक तक छत्रवृति, प्रसूति के समय 15000 रुपया,मृत्यु प्रांत आश्रित को 25,000 रुपया,सहित अनेक लाभ दिए जाने का प्रवाधान है।
इस योजना को सभी वार्डो सहित पंचायत के सभी गांव तक चलाने की योजना है,जिसमे अप्रवासी मजदूरों को विशेष रूप से निबंधित कराने की योजना है। वार्ड अध्यक्ष विनोद प्रसाद ने अपने वार्ड के सभी जरूरतमंद लोगो को घरों तक जानकारी देते हुए सभी को गढ़देवी मुहल्ला स्थित नरगिर आश्रम में सभी का आवेदन दिलाते हुए, सभी को इस निबंधन से होने वाले लाभ की जानकारी दी। मौके पर श्रम विभाग के रामनाथ सिंह,मनोज शर्मा, अनिरुद्ध शरण, टूना पंडित उपस्थित थे।



