Img 20201123 Wa0090

जानिए कितना देना होगा आपको ऑटो किराया.

Team Drishti.

रांची : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी की उपस्थिति एवं महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिंह, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, कार्यकारी अध्यक्ष संजय यादव, महासचिव रामाशंकर सिंह, सचिव शिशिर खलखो, दिलीप कुमार साहू, कोषाअध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्रदेश कार्यकारी सदस्य आकाश भारती, अमर मुंडा, आनंद वर्मा, प्रमोद, धर्मेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, दिनकर मुखर्जी, तबरेज अहमद, पप्पू सिंह, कोकर मार्ग अध्यक्ष रामसूरत मांझी, रांची महानगर पेट्रोल ऑटो चालक महासंघ के अध्यक्ष छोटू पासवान, गरीब सुरक्षा सेवा मंच के अध्यक्ष राधे सिन्हा के उपस्थिति में महासंघ के पूर्व घोषणा के अनुसार परिवहन विभाग एवं यातायात प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया था कि अब रांची शहर में सीमित क्षमता के अनुसार ऑटो में सवारी बैठेंगे, और पूर्व में जो भाड़ा निर्धारित था वह भाड़ा लेना है जिसके चलते आए दिन ऑटो चालक और यात्रियों के साथ भाड़ा लेकर आपस में दुर्व्यवहार हो रहा हैं। महासंघ द्वारा 2018 में भाड़ा की वृद्धि की गई थी और आज 2020 तक तेल का दाम में बढ़ोतरी होते आया है और आज 3 प्लस वन में सभी ऑटो को परिचालन करना है। यह आदेश परिवहन विभाग और यातायात प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। इन सब समस्याओं को देखते हुए सभी पदाधिकारी एवं चालक मालिक के उपस्थिति में सभी रूट का भाड़ा निर्धारित किया गया है, और इसकी सूचना परिवहन विभाग एवं यातायात प्रशासनिक पदाधिकारी को दे दी जाएगी।

जो रूट में भाड़ा बढ़ोतरी की गई है वह इस प्रकार से है

(1) कांटा टोली से ओरमांझी मार्ग का भाड़ा
कांटा टोली से कोकर ₹15 कांटा टोली से मदन ढाबा दीपाटोली ₹20 कांटा टोली से खेल गांव मोड़ बूटीमोड ₹25 कांटा टोली से बीआईटी मोड ₹35
कांटा टोली से विकास ₹40 कांटा टोली से इरबा ₹45 कांटा टोली से ओरमांझी ब्लॉक थाना तक 50 रुपया

(2) कचहरी से नामकुम रामपुर मार्ग का भाड़ा
कचहरी से कांटा टोली 15 रुपैया कचहरी से लोवाडी शामलॉन्ग क्रॉसिंग 20 रुपया कचहरी से नामकुम 25 रुपया कचहरी से बरगवां सिद्रोल 30 रुपया कचहरी से रामपुर 40 रुपया डांगराटोली से क्रॉसिंग 15 रुपया कांटा टोली से नामकुम बरगवां सिद्रोल 20 रुपया कांटा टोली से रामपुर 25 रुपया लोवाडी से नामकुम 15 रुपया लोवाडी से बरगवां सिद्रोल 20 रुपया क्रॉसिंग से नामकुम 10 रुपया क्रॉसिंग से सिद्रोल बरगवां 15 रुपया क्रॉसिंग से रामपुर 20 रुपया नामकुम से बरगवां सिद्रोल 10 रुपया बरगवां से नामकुम 10 रुपया कचहरी से ई सी एच आर सी एच 25 रुपया डांगराटोली से ई सी एच आर सी एच 20 रुपया

(3) बूटी मोड़ खेल गांव मोड़ से टाटीसिल्वे मार्ग का भाड़ा
खेलगांव मोड़ से मेन गेट बाबा चौक आई आई एम हॉस्टल 10 रुपया खेलगांव मोड़ से खटंगा 13 रुपया खेलगांव मोड़ से लालगंज ₹15 खेलगांव मोड़ से आईटीआई टाटीसिल्वे 20 रुपया

(4) अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ का भाड़ा
अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ 18 रुपया अरगोड़ा चौक से वैष्णो देवी नगर 15 रुपया अरगोड़ा चौक से शालीमार 13 रुपया अरगोड़ा चौक से इलाही नगर 14 रुपया पिपरा टोली से कटहल मोड़ 16 रुपया पिपरा टोली से शालीमार बाग इलाही नगर 10 रुपया दीपाटोली से कटहल मोड़ 13 रुपया दीपाटोली से पुनदाग देवी मंडप 10 रुपया शालीमार से देवी मंडप 10 रुपया कटहल मोड़ से अरगोड़ा 18 रुपया कटहल मोड़ से पिपरा टोली गैस गोदाम 16 रुपया कटहल मोड़ से दीपा टोली लाला लाजपत राय ₹13 कटहल मोड़ से शालीमार बाग इलाही नगर 14 रुपया। माता वैष्णो देवी नगर से अरगोड़ा 15 रुपया माता वैष्णो देवी नगर से पिपरा टोली लाल राजपत राय 10 रुपया शालीमार बाग से अरगोड़ा चौक 13 रुपया शालीमार बाग से पिपरा टोली 10 रुपया देवी मंडप से दीपाटोली 10 रुपया

(5) लाइन तालाब जेल मोड़ से बूटी मोड़ मार्ग का भाड़ा
लाइन तालाब जेल मोड से बूटी मोड़ 25 रुपया लाइन तलाब जेल मोड से मेडिकल 15 रुपया लाइन तालाब जेल मोड से अग्रवाल नर्सिंग होम 12 रुपया लाइन तालाब जेल मोड से करम टोली 10 रुपैया लाइन तालाब जेल मोड़ से हाउसिंग कॉलोनी बढ़गाई मिशन 20 रुपया

(6) दस माइल से कचहरी मार्ग तक का भाड़ा
दस माइल से कांटा टोली 40 रुपया सतरंजी से कांटा टोली 40 रुपया हटिया से कांटा टोली 35 रुपया सिंहमोड़ से कांटा टोली 35 रुपया दस माइल से बहु बाजार 35 रुपया सतरंजी से बहु बाजार 35 रुपया टीपू दाना से बहु बाजार 35 रुपया हटिया से बहु बाजार 30 रुपया सिंह मोड़ से बहु बाजार 30 रुपया दस माइल से सुजाता 33 रुपया तुपुदाना से सुजाता 30 रुपया हटिया से सुजाता 25 रुपया सिंग मोड़ से सुजाता 24 रुपया हवाई नगर से सुजाता 23 रुपया दस माइल से डोरंडा 25 रुपया सतरंजी से डोरंडा 24 रुपया तुपुदाना से डोरंडा 22 रुपया हटिया से डोरंडा 20 रुपया सिंग मोड़ से डोरंडा 18 रुपया हवाई नगर से डोरंडा 17 रुपया दस माइल से बिरसा चौक 25 रुपया
सतरंजी से बिरसा चौक 24 रुपया टीपू दाना से बिरसा चौक 20 रुपया हटिया से बिरसा चौक 15 रुपया सिंह मोड़ से बिरसा चौक 14 रुपया सिंह मोड़ से हिनू 17 रुपया कचहरी से हिनू चौक 30 रुपया कचहरी से बिरसा चौक 35 रुपया कचहरी से डोरंडा 25 रुपया कचहरी से कांटा टोली 15 रुपया कचहरी से बहु बाजार 18 रुपया कचहरी से स्टेशन मोड़ 23 रुपया कचहरी से सुजाता ओवर ब्रिज 25 रुपया कांटा टोली से बिरसा चौक 30 रुपया कांटा टोली से हिनू 23 रुपया कांटा टोली से डोरंडा 20 रुपया सुजाता से दर्जी मोहल्ला 20 रुपया सुजाता से डोरंडा 10 रुपया सिंह मोड़ से दस माइल 18 रुपया हटिया से दस माइल 15 रुपया हटिया से सतरंजी 12 रुपया सिंह मोड़ से तुपुदाना 10 रुपया सिंह मोड़ से सतरंजी 15 रुपया

(7) कचहरी से धुर्वा मार्ग का भाड़ा
कचहरी से धुर्वा 40 रुपया कचहरी जेल मोड़ से गोल चक्कर 38 रुपया कचहरी से सेक्टर3 37 रुपया कचहरी से सेक्टर2 36 रुपया कचहरी से हिनू बिरसा चौक 35 रुपया कचहरी से डोरंडा 25 रुपया कचहरी से कांटा टोली 15 रुपया कचहरी से बहु बाजार 18 रुपया कचहरी से स्टेशन मोड 23 रुपया कचहरी से सुजाता ओवर ब्रिज 25 रुपया

(8) बिरसा चौक से रातू रोड मार्ग का भाड़ा
बिरसा चौक से डी पी एस अलकापुरी 10 रुपया, बिरसा चौक से डीपीएस अरगोड़ा 15 रुपया बिरसा चौक से सहजानंद चौक 20 रुपया बिरसा चौक से किशोरगंज रातू रोड ₹25 रातू रोड से किशोरगंज हरमू मुक्तिधाम 10 रुपया रातू रोड से सहजानंद चौक हरमू चौक ₹15 रातू रोड से अरगोड़ा डीवीडी 20 रुपैया रातू रोड से अलकापुरी 25 रुपैया रातू रोड से हटिया स्टेशन 40 रुपया

( 9) रातू रोड से रातू बीजू पाड़ा मार्ग का भाड़ा
रातू रोड से पिस्का मोड़ 10 रुपया रातू रोड से पंडरा 15 रुपया रातू रोड से कामरे 20 रुपया रातु रोड से कांठी टार 25 रुपया रातु रोड से चटी 30 रुपया
रातु रोड से मखमंदरो 35 रुपया रातु रोड से ब्रांबे 40 रुपया रातु रोड से बिजुपाड़ा 50 रुपया

(10) रातू रोड से रांची रेलवे स्टेशन मार्ग का भाड़ा
रातू रोड से जेल मोड़ 10 रुपया रातू रोड से लालपुर 15 रुपया रातू रोड से कांटा टोली 20 रुपया रातू रोड से बहु बाजार 25 रुपया रातू रोड से सिरम टोली मोड़ 30 रुपया रातू रोड से रांची रेलवे स्टेशन 35 रुपया आईटीआई से रांची रेलवे स्टेशन 45 रुपया पिस्का मोड़ से रातू रोड ₹10 पिस्का मोड़ से कचहरी₹15 पिस्का मोड़ से लालपुर₹20 पिस्का मोड़ से कांटा टोली 25 रुपया पिस्का मोड़ से बहु बाजार 30 रुपया पिस्का मोर से रांची रेलवे स्टेशन ₹35

(11) रातू रोड से कांके पिठौरिया मार्ग का भाड़ा
रातू रोड से गांधीनगर ₹15 रातू रोड से कांके चौक 20 रुपया रातू रोड से कांके ब्लॉक 25 रुपया रातू रोड से बुकरू 30 रुपया रातू रोड से सुकुरहुट्टू 35 रुपया रातू रोड से कोकर 40 रुपया रातू रोड से पिठौरिया 45 रुपया रातू रोड से कौन की 50 रुपया रातू रोड से उर्गुटू 60 रुपया कांके चौक से सुकुरहुट्टू ₹10 कांके चौक से ब्लॉक वेटनरी 10 रुपैया सुकुरहुट्टू से सीएमपीडीआई 20 रुपया

आज के कार्यक्रम में पदाधिकारी के साथ ऑटो चालक मालिक भी उपस्थित थे। सिकंदर चौधरी, सुधीर मिश्रा, ओम प्रकाश, रामाधार तिवारी, विकास कुमार वर्मा, सुधा वर्मा, बृजेश कुमार, प्रदीप कुमार, सुरेका, मुकेश सिंह, राजेश गुप्ता, मोहम्मद जुम्मन, रामा मुंडा, पनीर मुंडा, सचिन लाल, राहुल हेरेंज एवं आदित्य राज उपस्थित थे इसकी जानकारी महासंघ के महासचिव रामाशंकर सिंह ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via