विदेशों में भी पढ़ने के लिए मेद्यावी छात्रों को सरकार देगी छात्रवृत्ति.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : राज्य सरकार विदेश में पढ़ने वालों मेद्यावी छात्रों को अब स्काॅलरशीप देगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अब मैट्रिक-इंटर के टाॅपरों को किसी भी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी। सरकार उनकी पढ़ाई के लिए मदद करेगी। यह अपने आप में एक अनोखी पहल होगी जिससे यहां के छात्रों को शिक्षा में मदद मिलेगी, उन्हें किसी तरह भी पैसे की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री यह बातें मेद्यावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह के दौरान कही।
उन्होंने सूबे के मैट्रिक और इंटर परीक्षा के टाॅपरों को गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में सम्मानित किया।इसके अलावे मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत चयनित 119 स्कूलों में नौ स्कूलों, चयनित प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों को पुरस्कार दिया गया। इनमें से लोहरदगा, देवघर, बोकारो, गुमला, जगरनाथपुर और जमशेदपुर के विभिन्न श्रेणियों के विद्यालय शामिल हैं। इधर डिजिटल शिक्षा के लिए JHARKHAND DIGI SCHOOL और LEARNYTIC APP का औपचारिक शुभारंभ मुख्यमंत्री ने की.









