Jaaac

JAC Board:-रांची में 98 फीसदी बच्चों ने दी बोर्ड की परीक्षा:मैट्रिक के वोकेशनल विषय की हुई परीक्षा, कॉमर्स, होम साइंस और हिंदी-अंग्रेजी का एग्जाम कल

JAC Board

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरू हुई। आज मैट्रिक और इंटर दोनों के वोकेशनल विषय की परीक्षा ली जा रही है। राजधानी रांची में लगभग 98 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। रांची में वोकेशनल विषय की परीक्षा 54 केंद्रों में ली गयी। पहली पाली में मैट्रिक के वोकेशनल पेपर की परीक्षा ली गई। मैट्रिक के लिए 3834 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से कुल 3773 परीक्षार्थी शामिल हुए।
98 फीसदी परीक्षा में हुए शामिल
मैट्रिक के वोकेशनल विषय की आज ली गई परीक्षा में 61 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 98 फीसदी रहा। मैट्रिक परीक्षा से संबंधित यह जानकारी रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा दी गयी। बता दें कि रांची जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 102 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
बुधवार को मूल विषय की होगी परीक्षा
15 मार्च को मैट्रिक और इंटर के मूल विषयों की परीक्षा ली जाएगी। मैट्रिक में वाणिज्य और होम साइंस की परीक्षा ली जाएगी। जबकि इंटरमीडिएट के आइए में हिंदी ए, हिंदी बी मातृभाषा और अंग्रेजी ए, आइएससी और आईकॉम में हिंदी ए, हिंदी बी मातृभाषा और अंग्रेजी ए विषय की परीक्षा ली जाएगी।
रांची और गिरिडीह से सबसे अधिक विद्यार्थी
मैट्रिक में सबसे अधिक परीक्षार्थी गिरिडीह व इंटर में रांची में सबसे अधिक परीक्षार्थी हैं। गिरिडीह में मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 37716 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है, वहीं रांची में इंटर में सबसे अधिक 38913 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सबसे कम विद्यार्थियों के आंकड़े की बात करें तो खूंटी जिला से मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 6630 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है। वहीं इंटर में सबसे कम परीक्षार्थी पाकुड़ जिला में हैं। पाकुड़ जिला से कुल 4400 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दिया।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via