Jacccc

Ranchi News:-कॉमर्स और आर्ट्स का आज रिजल्ट जारी करेगा जैक बोर्ड 3.30 बजे जारी होगा परीक्षा परिणाम, ऐसे देखें रिजल्ट

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। जैक आज इंटर आटर्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी करेगा। जैक की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के कहा है कि रिजल्ट 3.30 बजे जारी कर दिया जाएगा। दोनों संकाय में लगभग 2.50 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। सभी बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

यहां जारी होगा रिजल्ट

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जायेंगे। ( jac.nic.in, jharresults.nic.in, और jac.jharkhand.gov.in) रिजल्ट जारी होने के बाद इस वेबसाइट पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल करीब 8 लाख स्टूडेंट्स, झारखंड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे। झारखंड बोर्ड 10वीं क्लास और इंटर साइंस का रिजल्ट पिछले सप्ताह जारी कर चुका है।
ढाई लाख से ज्यादा छात्र कर रहे हैं इंतजार
इंटरमीडिएट आर्ट्स में करीब 2.12 लाख छात्र-छात्रा शामिल हुए थे, जबकि इंटरमीडिएट कॉमर्स में 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। परीक्षाएं 14 मार्च से पांच अप्रैल तक हुई थी। अब छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है इसे लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। अगर आप रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर देख सकते हैं लेकिन कई बार वेबसाइट या इंटरनेट की समस्या होती है तो ऐसे में आप अपने मैसेज बॉक्स में JHA12 स्पेस रोल नंबर टाइप करके 5676750 पर भेज सकते हैं। इससे आपको एसएमएस के जरिए आपका रिजल्ट पता चल जायेगा।
कैसे देख सकते हैं रिजल्ट
अगर आप वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो कई बार किसी और लिंक में क्लिक कर देने की वजह से रिजल्ट देखने में परेशानी होती है, आपको करना क्या है ध्यान से समझिए।
सबसे पहले आपको जैक की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com को खोल लेना है। होमपेज पर ‘जेएसी इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023’ का लिंक नजर आने लगेगा। इसे क्लि करना है, अपना रौल नंबर, रौल कोड भरना है औऱ क्लि करना है। आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via