झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स रिजल्ट 2025 घोषित: 91.92% कॉमर्स और 79.26% साइंस स्टूडेंट्स पास, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई
झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स रिजल्ट 2025 घोषित: 91.92% कॉमर्स और 79.26% साइंस स्टूडेंट्स पास, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई
रांची, 31 मई : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने आज, 31 मई 2025 को इंटरमीडिएट (12वीं) साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट की घोषणा रांची स्थित जैक सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान झारखंड के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने की। इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में 91.92% और साइंस स्ट्रीम में 79.26% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
रिजल्ट के आंकड़े और प्रदर्शन
जैक बोर्ड के अनुसार, इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 3,50,138 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। साइंस स्ट्रीम में पास प्रतिशत 79.26% रहा, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में यह आंकड़ा 91.92% तक पहुंचा। पिछले साल की तुलना में कॉमर्स स्ट्रीम में बेहतर प्रदर्शन देखा गया,
सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिजल्ट घोषित होने के बाद सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की इंटरमीडिएट (12वीं)-कॉमर्स और साइंस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। सभी को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं। सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी इस अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूँ, जोहार करता हूँ।”