20250322 102807

यूट्यूब देखकर कर लिया पेट का ऑपरेशन, हालत बिगड़ी तो परिवार वालों ने अस्पताल में कराया भर्ती

 उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में एक हैरान करने वाला मामला इनदिनों वायरल हो रहा  है, जहां 32 साल के राजा बाबू नाम के एक युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर अपने पेट का ऑपरेशन खुद ही कर लिया। यह घटना 20 मार्च 2025 को सुर्खियों में आई।
वायरल खबर के अनुसार राजा बाबू लंबे समय से पेट दर्द से परेशान था और कई बार डॉक्टरों से इलाज कराने के बावजूद उसे राहत नहीं मिली। इसके बाद उसने यूट्यूब पर सर्जरी का तरीका देखा, मेडिकल स्टोर से सर्जिकल ब्लेड, सुन्न करने का इंजेक्शन और अन्य सामान खरीदा, और अपने पेट की सर्जरी कर डाली। उसने अपने पेट पर 11 टांके भी लगाए। हालांकि, बाद में दर्द बढ़ने पर उसकी हालत बिगड़ गई और परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने इसे जानलेवा कदम बताया फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
डिस्क्लेमर : यह वायरल खबर पर बनाया गया है और ऐसी हरकत बेहद खतरनाक है और बिना चिकित्सकीय ज्ञान के ऐसा करना गंभीर परिणाम दे सकता है।
Share via
Send this to a friend