हेमंत सरकार झारखंडी युवाओं व स्थानीय समुदायों के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध : विनोद पांडेय
रांची : झामुमो के महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा द्वारा लगाए जा रहे तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि भाजपा केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए झूठ और भ्रम की राजनीति कर रही है, जबकि हेमंत सोरेन सरकार राज्यहित में ठोस, संवेदनशील और दूरगामी कदम उठा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा के नेताओं को पहले यह जवाब देना चाहिए कि 18 साल के अपने लंबे शासनकाल में उन्होंने खतियान आधारित स्थानीय नीति को लागू करने के लिए क्या किया? जिन मुद्दों पर आज ये लोग शोर मचा रहे हैं, उन पर भाजपा की सरकारें सालों तक खामोश क्यों रहीं?
उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान हेमंत सरकार ने स्थानीय युवाओं के रोजगार, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया और सामाजिक न्याय को प्राथमिकता देते हुए योजनाबद्ध और पारदर्शी तरीके से काम किया है। नीति निर्माण संवैधानिक प्रक्रिया है और सरकार ने इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाया है।
75% ठेका स्थानीय लोगों को देने के मुद्दे पर श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा जानबूझकर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि स्थानीय ठेकेदारों, उद्यमियों और युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिले। इसके लिए प्रक्रियाओं को और सशक्त, पारदर्शी तथा व्यावहारिक बनाया जा रहा है। भाजपा बिना तथ्यों की जांच किए सिर्फ जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए बयानबाजी कर रही है।
झामुमो महासचिव ने अंत में कहा, “हेमंत सोरेन सरकार झारखंडी अस्मिता, युवाओं के रोजगार और स्थानीय समुदायों के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भाजपा का एकमात्र मकसद राज्य के विकास और झारखंडी हितों से जुड़े फैसलों को अटकाना है। जनता सब कुछ देख रही है और झूठे आरोपों व भ्रम की राजनीति से गुमराह नहीं होगी।”




