हेमंत सोरेन नें नगर निगम भवन का किया उद्घाटन.
Team Drishti,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!देवघर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज देवघर में बनें नये नगर निगम भवन का उदघाटन करनें पहुँचे. देवघर पहुंचनें पर सीएम हेमंत सोरेन का भव्य स्वागत पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने फूलों के बुके देकर किया. नये नगर निगम भवन का सीएम हेमंत सोरेन नें फीता काटकर किया, देवघर में बनें विशाल नगर निगम भवन लगभग 21 करोड़ 12 लाख की लागत से बना है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 287 करोड़ 51 लाख का देवघर शहरी जलापूर्ति योजना का आवर्धन और सुदृढ़करण का भी शिलान्यास फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन नवनिर्मित भवन को देखा और कहा कि देवघर नगर निगम का नया भवन न सिर्फ झारखंड बल्कि पूर्वी भारत का सबसे भव्य एवं आकर्षक भवन है.

देवघर निगम भवन की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है भवन के सामनें बना वाटर फाउंटेन और पार्क. यह भवन सारी सुविधाओं से युक्त है भवन में वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की भी सुविधा है. भवन के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद थे.






