VideoCapture 20201017 170811

हेमंत सोरेन नें नगर निगम भवन का किया उद्घाटन.

Team Drishti,

देवघर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज देवघर में बनें नये नगर निगम भवन का उदघाटन करनें पहुँचे. देवघर पहुंचनें पर सीएम हेमंत सोरेन का भव्य स्वागत पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने फूलों के बुके देकर किया. नये नगर निगम भवन का सीएम हेमंत सोरेन नें फीता काटकर किया, देवघर में बनें विशाल नगर निगम भवन लगभग 21 करोड़ 12 लाख की लागत से बना है.

VideoCapture 20201017 170838

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 287 करोड़ 51 लाख का देवघर शहरी जलापूर्ति योजना का आवर्धन और सुदृढ़करण का भी शिलान्यास फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन नवनिर्मित भवन को देखा और कहा कि देवघर नगर निगम का नया भवन न सिर्फ झारखंड बल्कि पूर्वी भारत का सबसे भव्य एवं आकर्षक भवन है.

VideoCapture 20201017 170851

देवघर निगम भवन की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है भवन के सामनें बना वाटर फाउंटेन और पार्क. यह भवन सारी सुविधाओं से युक्त है भवन में वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की भी सुविधा है. भवन के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via