अवैध तरीके से युवक युवतियों को केरल ले जा रहे एजेंट गिरफ्तार.
Team Drishti,
दुमका : झारखंड के दुमका जिला में एक ऐसा ही मामला सामनें आया है जहां मजदूरी दिलाने के नाम पर दुमका से केरल बहला फुसलाकर ले जाये जा रहे करीब 41 युवक युवतियों को दुमका पुलिस ने रेस्क्यू किया है, और सभी बस चालक और एक संदिग्ध एजेंट को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस इन युवक युवतियों से पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि इन युवक युवतियों को बिना किसी अनुमति के यात्री बस से केरल ले जाया जा रहा था. सभी बस केरल के थे जिसे दुमका बस स्टैंड में खड़ा किया गया था. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें केरल में इलायची बागान में मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा है, जहां प्रतिदिन 400 रुपये मजदूरी मिलती है. उन्होनें ये भी कहा कि झारखंड में काम नहीं मिलने की वजह से बाहर जाने को मजबूर हैं.