Img 20201007 Wa0038 Compress83

लातेहार में 31 युवतियों को रेस्क्यू किया गया

कोरोना काल के बीच बेरोजगारी का दंश झेल रहा लातेहार जिला पलायन को लेकर उदाहरण बना जा रहा है। जहां आये दिन पुरुष तो पुरुष महिलायें और युवतियां भी रोजगार के तलाश में बाहर राज्य प्रस्थान करने को विवश नजर आ रहे हैं.
ताजा मामला में लातेहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालूमाथ थाना अंतर्गत डाढ़ा गांव के पास से 31 युवतियों को रेस्क्यू की है। रेस्क्यू किए युवतियों में लातेहार के अलावे लोहरदगा व पलामू जिला के शामिल हैं। जिन्हें बस में भरकर तमिलनाडु ले जाया जा रहा था.
बताते चलें कि बीते कल मनिका पुलिस कार्रवाई करते हुए 6 युवतियों को रेस्क्यू की थी। वहीं महज चार दिन पूर्व जीआरपी द्वारा रांची रेलवे स्टेशन से लातेहार जिला के 14 युवतियों को रेस्क्यू किया था। इधर बढ़े तादाद में लातेहार जिला से लोगों का प्रवासी होने का दौर से जिला प्रशासन द्वारा रोजगार महैया कराने के दावों पर प्रश्नचिन्ह लगना लाजमी है। बरहाल, रेस्क्यू किए सभी युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं बस के साथ चालक को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via